भराड़ी आईटीआई में मनाया गया दीक्षांत समारोह
उपतहसील भराड़ी स्थित सरकारी आईटीआई में तीसरा दीक्षांत समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
अभिषेक सेठी। डंगार चौक
उपतहसील भराड़ी स्थित सरकारी आईटीआई में तीसरा दीक्षांत समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। आईटीआई प्रधानाचार्य राजीव कुमार द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई जबकि नायब तहसीलदार प्यारे लाल शर्मा ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। इस अवसर पर ग्राम पंचायत गतवाड़ के उप प्रधान अजय शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य राजीव कुमार द्वारा मुख्यातिथि नायब तहसीलदार व विशिष्ट अथितियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य ने आईटीआई भराड़ी के इतिहास विकास पर प्रकाश डाला व शिक्षा, सांस्कृतिक व खेल प्रतियोगिताओं में आईटीआई के क्षेत्र की उपलब्धियों को भी विस्तार पूर्वक बताया। उसके उपरांत उप प्रधान अजय शर्मा ने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने का मंत्र दिया। साथ ही अनुशासन को विद्यार्थी जीवन में अपनाने की बात कही और शिक्षा को सकारात्मक व व्यावहारिक रूप से अपनाने की बात भी कही। इस दीक्षांत समारोह में कही। मुख्यातिथि नायब तहसीलदार प्यारे लाल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थी जीवन में हर प्रतियोगिता को एक चुनौती के रूप में लेना चाहिए ताकि हर परीक्षा में सफलता प्राप्त हो। साथ ही उन्होंने आईटीआई भराड़ी को हर क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने पर बधाई दी और दीक्षांत समारोह में सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विपिन राव, सोहन लाल, संजीव कुमार, सुरजीत सिंह, किरण बाला, मनु शर्मा, रवि कुमार, नरेंद्र कुमार, अम्बिका भारद्वाज, सुनील कुमार, प्रियंका, नीलम कुमारी, सपना कुमारी, बलवंत सिंह, प्रेम सिंह सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






