छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए 3 दिसंबर को होगी मतगणना

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद सभी प्रदेशवासी 3 दिसंबर का इंतजार का रहे है।

Nov 28, 2023 - 16:50
 0  396
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए 3 दिसंबर को होगी मतगणना

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद सभी प्रदेशवासी 3 दिसंबर का इंतजार का रहे है। जनता के साथ सभी नेताओं को मतगणना का इंतजार  हैं। चुनाव आयोग ने 3 दिसंबर के लिए तैयारी शुरू कर दी है। मंगलवार को मतगणना के लिए ड्यूटी पर लगे सुपर वाइजर, सहायक और माइक्रो आब्जर्वर सभी को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह कार्यक्रम दो भागों में बांटा गया है। वहीं 3 दिसंबर को सेजबहार शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में मतगणना होगी। 
रायपुर कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे के मार्गदर्शन में विधानसभा निर्वाचन के मतगणना के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आज 28 नवंबर को आयोजित की गई है। सीयू से मतगणना में ड्यूटी लगे सुपर वाइजर, सहायक और माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण 28 नवंबर को 11 बजे से रविशंकर विश्वविद्यालय में होगा। इसके साथ ही डाक मतपत्र की गणना करने वाले सुपरवाइजर, सहायक और माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण 28 नवंबर को ही 3:30 बजे से रेड क्रॉस मीटिंग हाल में आयोजित होगा। कांग्रेस पार्टी ने 3 दिसंबर को होने वाली गिनती के लिए मतगणना एजेंट्स को ट्रेनिंग देगी। इसके लिए सभी एजेंट्स को जानकारी दे दी गई है। मतगणना के समय सभी अभिकर्ता को अलर्ट रहने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 
प्रदेश कांग्रेस ने 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना की तैयारी को लेकर सभी जिला संगठन मुख्यालय में विधानसभा वार मतगणना अभिकर्ताओं को प्रशिक्षण देने निर्देश दिए हैं। 27 नवंबर से 30 नवंबर तक मतगणना अभिकर्ता ट्रेनिंग कार्यक्रम होंगे। मतगणना अभिकर्ताओं को ट्रेनिंग देने के लिए प्रदेश से मास्टर ट्रेनरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। विधानसभावार मतगणना अभिकर्ताओं को मतगणना से संबंधित जानकारी देंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0