ऊना में क्रिकेट प्रतियोगिता का किया गया आयोजन 

पुलिस स्मृति दिवस 2023 के सन्दर्भ में पुलिस लाईन ऊना के क्रिकेट मैदान में आयोजित की जा रही क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन दो मैचों का आयोजन वनगढ़ बटालियन के क्रिकेट मैदान में किया गया।

Oct 29, 2023 - 19:30
 0  270
ऊना में क्रिकेट प्रतियोगिता का किया गया आयोजन 

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 


पुलिस स्मृति दिवस 2023 के सन्दर्भ में पुलिस लाईन ऊना के क्रिकेट मैदान में आयोजित की जा रही क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन दो मैचों का आयोजन वनगढ़ बटालियन के क्रिकेट मैदान में किया गया। इस प्रतियोगिता के पहला मैच मनी-इलेवन टीम व खन्ना-इलेवन टीम के बीच खेला गया। जिसमें मनी-इलेवन टीम द्वारा पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 223 रन का लक्ष्य खन्ना-इलेवन टीम के सामने रखा गया। जो कि इस लक्ष्य का पीछा करते खन्ना-इलेवन की पूरी टीम 144 रन बनाकर ऑलआउट हो गई । मनी-इलेवन टीम की तरफ से तरनजीत सिंह द्वारा 11 चौके व 10 छक्कों की मदद से कुल 129 रन बनाए गए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। 
दूसरा मैच पी.सी.बी-इलेवन टीम और कुरियाला-इलेवन टीम के बीच खेला गया। पी.सी.बी-इलेवन की टीम द्वारा 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 105 रन का लक्ष्य जीत के लिए कुरियाला-इलेवन टीम के सामने रखा गया। जिसे कुरियाला-इलेवन की टीम द्वारा 2 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया गया। अनिरुद्ध शारदा द्वारा कुरियाला-इलेवन टीम की तरफ से 74 रन बनाए व 2 विकेट हासिल किए गए। उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0