प्रदेश में सेब के पौधों पर मंडराया संकट, बागबान परेशान
जम्मू-कश्मीर से अनाधिकृत रूप से लाए जाने वाले सेब के पौधों में एक अदृष्य कीट के आने से प्रदेश में अरबों रुपए की सेब की फसल पर संकट मंडराने लगा है।
ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
जम्मू-कश्मीर से अनाधिकृत रूप से लाए जाने वाले सेब के पौधों में एक अदृष्य कीट के आने से प्रदेश में अरबों रुपए की सेब की फसल पर संकट मंडराने लगा है। केंद्र सरकार के पौधे सरंक्षण सलाहकार कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने हिमाचल प्रदेश निदेशक उद्यान विभाग को पत्र भेजकर इसके लिए अलर्ट भी कर दिया है। जम्मू-कश्मीर के शोपियां अनन्त नाग, पुलवामा जिलों में सेब में एक अदृश्य कीट ऐप्पल लीफ ब्लोच माइनर पाया है। इस कीट से सेब की फसल बुरी तरह प्रभावित हो रही है। उद्यान विभाग के हिमाचल प्रदेश में अनाधिकृत तरीके से जो सेब के पौधे लाकर बेचे जा रहे हैं। उसकी अधिक्तर खेप जम्मू-कश्मीर के उपरोक्त क्षेत्रों से ही आ रही है। हिमाचल प्रदेश में यह अदृष्य विनाशी कीट पहले विद्यामान नहीं है। किंतु बाहरी राज्यों से आने वाले सेब के पौधों में इस कीट की उपस्थिति प्रदेश में अरबों रुपए के सेब की पैदावार को खतरे में डाल सकती है । विभाग द्वारा प्रदेश के बागबानों को सलाह दी जा रही है, कि वह बाहरी राज्यों विशेषकर जम्मू-कश्मीर से फल पौध साम्रगी को कतई न खरीदे क्योंकि यदि इस कीट का प्रकोप प्रदेश में फैल गया तो अप्रत्याशित हानि प्रदेश के किसानों-बागबानों को हो सकती है। इसके साथ विभाग ने हिमाचल प्रदेश फल पौधशाला अधिनियम 2015 के तहत अनाधिकृत तरीके से फल पौधों की आपूर्ति करने वाले व्यापारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी शुरू कर दी है ।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0