कर्मचारियों को DA और लीव इनकैशमेंट, पुलिस कर्मियों की डाइट मनी अब 1000 रूपए
कर्मचारियों को पहली जनवरी, 2016 से लीव इनकैशमेंट का भुगतान पहली मार्च से किया जाएगा।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
कर्मचारियों को पहली जनवरी, 2016 से लीव इनकैशमेंट का भुगतान पहली मार्च से किया जाएगा। पहली अप्रैल से चार प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ते की किस्त, कर्मचारियों को सेवाकाल में दो बार एलटीसी की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। आउटसोर्स कर्मचारी को 12 हजार रुपए मिलेंगे। नई खेल नीति लाई सुक्खू सरकार ओलंपिक में स्वर्ण पदक लाने पर पांच करोड़, रजत पदक विजेता को तीन करोड़ ,कांस्य पदक विजेता को दो करोड़ एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता को तीन करोड़, रजत पदक विजेता को अढ़ाई करोड़, कांस्य पदक विजेता को मिलेंगे डेढ़ करोड़ की राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। जोनल में अढ़ाई सौ, अन्य सभी खिलाडिय़ों को 400 रुपए प्रतिदिन दिए जाएंगे। प्रदेश में होने वाली खेलों में खिलाडिय़ों को 500 रुपए प्रतिदिन दिए जाएंगे। हमीरपुर में हाईटेक इनडोर स्टे.डियम, ऊना, मनाली, रैहन, देहरा, कुसुम्पटी, जयसिंहपुर, ढली बाईपास में बहुउद्देश्यीय स्टेडियम, बड़ोह में सबफायर स्टेशन, निरमंड, कुनिहार में अग्रिशमन इकाइयां स्थापित किए जाएंगे। शूटिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन वेबपोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। साठ वर्ष से ऊपर के सैनिकों को आर्थिक सहायता अब पांच हजार रुपए दी जाएगी। विभिन्न विभागों में पूर्व सैनिकों के पद प्राथमिकता के आधार पर भरे जाएंगे। सभी सहकारी सभाओं का ऑनलाइन पंजीकरण किया जाएगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को को दस हजार व मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को सात हजार रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। मिडडे मील वर्कर को 4500, पंचायत चौकीदार को मिलेंगे आठ हजार, राजस्व चौकीदार को 4800 रुपए प्रतिमाह एसएमसी टीचर को 1900 रुपए ज्यादा मिलेंगे।
What's Your Reaction?






