डीएवी भड़ोली में CBSE गणित कार्यशाला, शिक्षकों ने सीखे नए हुनर
डीएवी स्कूल भड़ोली में दो दिवसीय सीबीएसई क्षमता निर्माण कार्यशाला, गणित अध्यापन को सरल और रोचक बनाने के नए उपाय साझा किए गए।

मुनीश धीमान। धर्मशाला
नादौन के डीएवी स्कूल भड़ोली में सीबीएसई क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य सुरजीत राणा ने की। दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण और दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।
गणित अध्यापन पर रहा फोकस
कार्यशाला का मुख्य विषय एलिमेंट्री मैथमेटिक्स रहा। इसमें गणित को सरल, रोचक और प्रभावशाली तरीके से पढ़ाने पर विस्तार से चर्चा की गई।
-
संसाधन व्यक्ति:
-
डॉ. आरती शर्मा, प्रिंसिपल स्कॉलर इंटरनेशनल स्कूल, कांगड़ा
-
श्री हरप्रीत सिंह, वॉइस प्रिंसिपल अल्पाइन पब्लिक स्कूल, नालागढ़
-
दोनों विशेषज्ञों ने गणितीय कठिनाइयों से उबारने के लिए कई उपयोगी उपाय सुझाए और शिक्षकों को नई तकनीकें अपनाने की प्रेरणा दी।
सक्रिय भागीदारी से हुआ लाभ
कक्षा 3 से 8 तक गणित पढ़ाने वाले विभिन्न विद्यालयों के अध्यापकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। उन्होंने अपने अनुभव साझा किए और नई तकनीकों को अपनाने का संकल्प लिया।
प्रधानाचार्य का आभार
विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरजीत राणा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर संसाधन व्यक्तियों का स्वागत किया और कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएं शिक्षकों के कौशल विकास और विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य निर्माण में सहायक हैं।
What's Your Reaction?






