आईफोन 15 सीरीज की मार्केट में बढ़ रही है काफी डिमांड

एप्पल कंपनी द्वारा सितंबर महीने में लॉन्च की गई iPhone 15 सीरीज की काफी डिमांड देखने को मिल रही है।

Nov 29, 2023 - 12:33
 0  387
आईफोन 15 सीरीज की मार्केट में बढ़ रही है काफी डिमांड

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 

एप्पल कंपनी द्वारा सितंबर महीने में लॉन्च की गई iPhone 15 सीरीज की काफी डिमांड देखने को मिल रही है। इस सीरीज में iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को कस्टमर्स अधिक पसंद कर रहे हैं।  कंपनी के इन दोनों मॉडल्स के कैमरा और स्टोरेज अपग्रेड करने की वजह से प्राइसेज बढ़ाए थे।  मार्केट रिसर्च फर्म डिस्प्ले सप्लाई चेन कंसल्टेंट्स की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने आईफोन15 सीरीज के लिए डिस्प्ले की शिपमेंट्स में iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max की हिस्सेदारी 71 प्रतिशत की थी, जो इससे एक महीना पहले 65 प्रतिशत थी। आईफोन 15 सीरीज की लोकप्रियता पिछले वर्ष लॉन्च की गई आईफोन 14 सीरीज की तुलना में अधिक दिख रही है। 
कंपनी के लिए पैनल्स की सबसे बड़ी सप्लायर दक्षिण कोरिया की सैमसंग डिस्प्ले है। इसके अलावा LG के भी आईफोन 15 प्रो मैक्स के डिस्प्ले बनाने की रिपोर्ट है। हाल ही में एप्पल के चीफ एग्जिक्यूटिव Tim Cook ने बताया था कि iPhone 15 सीरीज का चीन में प्रदर्शन अच्छा है। चीन में एप्पल को Huawei जैसी कंपनियों के कारण मार्केट शेयर गंवाना पड़ रहा है। हालांकि, सितंबर में समाप्त हुई चौथी तिमाही एप्पल का चीन से रेवेन्यू लगभग 2.5 प्रतिशत घटा था।Tim Cook ने बताया है कि इसमें फॉरेन एक्सचेंज रेट्स को शामिल करने पर बढ़ोतरी हुई है। 
यह तिमाही कंपनी के लिए महत्वपूर्ण होती है क्योंकि इसमें क्रिसमस हॉलिडेज पड़ते हैं जब एपल के नए आईफोन्स की सबसे अधिक सेल्स होती है। एप्पल के चौथी तिमाही के नतीजे मार्केट के अनुमान से बेहतर रहे थे। कंपनी की आईफोन की सेल्स बढ़ी है और सर्विसेज से रेवेन्यू में लगभग एक अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। इससे iPad और Mac की सेल्स में बड़ी गिरावट का असर कम हो गया। कंपनी को नई आईफोन सीरीज के प्रीमियम मॉडल्स के लिए सप्लाई में मुश्किलों से जूझना पड़ रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0