हमीरपुर और ऊना जिला के राशन डिपो में मक्की के आटे की बढ़ी मांग

हमीरपुर और ऊना जिलों के सस्ते राशन डिपो में मक्की के प्राकृतिक आटे की मांग में उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा रही है।

Jan 27, 2025 - 12:01
 0  162
हमीरपुर और ऊना जिला के राशन डिपो में मक्की के आटे की बढ़ी मांग

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 

हमीरपुर और ऊना जिलों के सस्ते राशन डिपो में मक्की के प्राकृतिक आटे की मांग में उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा रही है। प्राकृतिक खेती से तैयार इस मक्की के आटे को उपभोक्ताओं द्वारा हाथों-हाथ खरीदा जा रहा है। शनिवार शाम तक, इन जिलों के डिपो में लगभग 280 क्विंटल 'हिम मक्की आटा' बिक चुका है।

सीविल सप्लाई कॉर्पोरेशन हमीरपुर को हमीरपुर और ऊना जिलों के लगभग 620 सस्ते राशन की दुकानों के माध्यम से 2,96,699 राशनकार्ड धारकों के 11,47,973 उपभोक्ताओं को 300 क्विंटल 'हिम मक्की आटा' बेचने का लक्ष्य दिया गया था, जिसे लगभग पूरा कर लिया गया है। शेष 20 क्विंटल आटा भी इस माह के अंत तक बिकने की उम्मीद है।

सीविल सप्लाई कॉर्पोरेशन हमीरपुर ने प्रदेश में सबसे पहले 'हिम भोग' आटे की बिक्री का लक्ष्य हासिल कर लिया है। अगले माह भी हमीरपुर और ऊना जिलों में 200 क्विंटल 'हिम मक्की आटा' उपलब्ध कराने की योजना है, ताकि प्रत्येक राशनकार्ड धारक को यह आटा मिल सके।

इस सफलता का श्रेय उपभोक्ताओं के बीच प्राकृतिक खेती से तैयार मक्की के आटे की बढ़ती लोकप्रियता को जाता है। सीविल सप्लाई कॉर्पोरेशन हमीरपुर की यह पहल स्थानीय किसानों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण उत्पाद उपलब्ध कराने में सफल रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0