मंदल मेले में देवेंद्र जग्गी ने दिए 31 हजार, बोले धर्मशाला में तेजी से बढ़ रहा विकास

मेले हमारी समृद्ध संस्कृति की धरोहर हैं। आपसी भाइचारे को बनाए रखने में ग्रामीण मेले सबसे बड़ा जरिया हैं।

Mar 30, 2025 - 20:01
Mar 30, 2025 - 20:02
 0  72
मंदल मेले में देवेंद्र जग्गी ने दिए 31 हजार, बोले  धर्मशाला में तेजी से बढ़ रहा विकास

सुमन महाशा। कांगड़ा

मेले हमारी समृद्ध संस्कृति की धरोहर हैं। आपसी भाइचारे को बनाए रखने में ग्रामीण मेले सबसे बड़ा जरिया हैं। यह बात दिग्गज कांग्रेस नेता व धर्मशाला से पूर्व नगर निगम मेयर देवेंद्र जग्गी ने कही। देवेंद्र जग्गी रविवार को धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के तहत मंदल गांव में सालाना मेले के दौरान बतौर चीफ गेस्ट अपना संबोधन दे रहे थे। इस दौरान देवेंद्र जग्गी ने मेला कमेटी को अपनी ओर से 31 हजार रुपए का अंशदान दिया। देवेंद्र जग्गी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अगवाई में धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र तेजी से आगे बढ़ रहा है। शहर और गांवों में एकसमान काम किए जा रहे हैं। पास्सू में नई सब्जी मंडी को जल्द शुरू किया जा रहा है। मांझी खड्ड का तटीकरण जोरों पर चल रहा है। ढगवार में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का ड्रीम प्राजेक्ट आधुनिक मिल्क प्लांट तेजी से आगे बढ़ रहा है। इससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। देवेंद्र जग्गी ने कहा कि ढगवार में बिजली का नया सब स्टेशन बन रहा है। इससे दर्जनों पंचायतों में कम वोल्टेज की समस्या खत्म हो जाएगी। देवेंद्र जग्गी ने कहा कि ढगवार में मांझी खड्ड से निकलने वाली कूहलों का सुधार किया जा रहा है। बंद कूहलों को खोला जा रहा है। धर्मशाला-सकोह-गगल रोड पर खुदाई के कारण बंद पड़ी नालियों और कूहलों को खोलने के लिए जिला प्रशासन, पीडब्ल्यूडी, और जलशक्ति विभाग को तेजी से प्रयास करने चाहिएं। वह इसके लिए प्रशासन और विभागीय अधिकारियों से भी बात करेंगे। इससे पहले मेले में पहुंचने पर देवेंद्र जग्गी का मेला कमेटी ने जोरदार स्वागत किया। मेले में जोरदार कुश्तियां हुईं। सैकड़ों दर्शकों ने कुश्तियों का आनंद लिया। साथ ही दुकानों पर भी काफी खरीद हुई। मिटटी के बर्तन भी लोगों में आकर्षण का केंद्र रहे। उनके साथ ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व जिला परिषद सदस्य चौधरी हरभजन सिंह विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर विपिन कुमार, मदन लाल, सरूप लाल, अमी चंद, चंद्रकांत,मोहिंद्र सिंह, दिनेश कुमार, सुरेंद्र कुमार,सुशील कुमार, शशि कुमार, संजय कुमार, सुभाष, विजय, ओंकार चंद, मलकीत सिंह, कुलदीप कुमार, राकेश कुमार,ओम प्रकाश, सुदेश आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0