धौलाधार क्लीनर्स खड़ोता मे चलाया सफाई अभियान

रविवार 11 बजे पर्यटन नगरी धर्मशाला से सटे प्रसिद्ध स्पॉट खड़ोता मे धौलाधार क्लीनर्स ने लगभग 1 किवंटल के आस-पास कूड़ा-कर्कट इकत्र किया जिसमे 18.36 kg ग्लास,4.32 kg pet bottles ,48.33 kg mlp (multi layer plastic ) शामिल है । शुभम (यात्री पन्डित),अर्चना ,प्रभु सिंह ,अनीश,केशव ,जीवन, लक्की ,विशाल, अंशु ,विवान गुरुंग ,त्रिलोक चंद , अक्षय , गौरव ठाकुर ,आशीष राणा , मनोज सवयसेवकों ने हिस्सा लिया।

Mar 18, 2025 - 18:17
 0  117
धौलाधार क्लीनर्स  खड़ोता मे  चलाया सफाई अभियान
धौलाधार क्लीनर्स खड़ोता का सफाई अभियान

रोजाना हिमाचल धर्मशाला 

रविवार 11 बजे पर्यटन नगरी धर्मशाला से सटे प्रसिद्ध स्पॉट खड़ोता मे धौलाधार क्लीनर्स ने लगभग 1 किवंटल के आस-पास कूड़ा-कर्कट इकत्र किया जिसमे 18.36 kg ग्लास,4.32 kg pet bottles ,48.33 kg mlp (multi layer plastic ) शामिल है । शुभम (यात्री पन्डित),अर्चना ,प्रभु सिंह ,अनीश,केशव ,जीवन, लक्की ,विशाल, अंशु ,विवान गुरुंग ,त्रिलोक चंद , अक्षय , गौरव ठाकुर ,आशीष राणा , मनोज सवयसेवकों ने हिस्सा लिया।  बताते चलें कि धौलाधार क्लीनर्स धर्मशाला (जिला कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश) स्थित 6 मुख्य सदस्यों सहित 115 स्वयंसेवकों का एक समूह है। यदि पहाड़ों में प्रदूषण है, तो हमारे पास समाधान है  इसी उद्देश्य को लेकर कल को हरा-भरा और स्वच्छ बनाएं,  सार्वजनिक रूप से सामुदायिक प्रयासों के माध्यम से पर्यावरणीय मुद्दों को सक्रिय रूप से हल करने के लिए सहयोग और साझाकरण की एक मुक्त प्रक्रिया बनाएं रखते हुए इंदरूनाग और आस पास के पर्यावरण व दर्शनीय इलाकों के संरक्षण कर रहे हैं । रविवार की सुबह स्वयंसेवक इन्द्रू नाग क्षेत्र में एकत्रित होते हैं और सफाई अभियान चलाते हैं।प्रत्येक स्वयंसेवक को दस्ताने और एक बैग दिया जाता है। संग्रहण दृष्टिकोण पृथक्करण पर आधारित है, अर्थात कांच की बोतलें, टूटे हुए कांच, प्लास्टिक, रैपर, टिन और विविध वस्तुओं का पृथक्करण। धौलाधार क्लीनर्स के ये प्रयास धीरे  - धीरे रंग ला रहे हैं ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0