Realme Narzo स्मार्टफोन खरीदने पर मिल रहे है डिस्काउंट ऑफर
रियलमी कंपनी ने नारजो वीक सेल शुरू की है जिसमें नारजो सीरीज के स्मार्टफोन पर विशेष छूट दी जा रही है ।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
अगर आप नया फोन खरीदने की तैयारी का रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छा मौका है। रियलमी कंपनी ने नारजो वीक सेल शुरू की है जिसमें नारजो सीरीज के स्मार्टफोन पर विशेष छूट दी जा रही है ।कंपनी नारजो के कई डिवाइस पर डिस्काउंट दे रही है, जिसमें नारजो 60 सीरीज 5G, रियलमी नार्ज़ो N55, और रियलमी नार्ज़ो N53 शामिल है।
ये सेल 30 नवंबर तक लाइव रहेगी। आप इन डिवाइस को Amazon से रियायती कीमत पर खरीद सकते हैं।
रियलमी नारजो 60 प्रो 5G के 12GB+1TB वेरिएंट पर 3000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद इस इस डिवाइस की कीमत 26,999 रह जाएगी।
वही 12GB+256GB और 8GB+128G वेरिएंट पर 4000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद इनकी कीमतें 22,999 रुपये और 19,999 रुपये रह जाएगी।
रियलमी नारजो 60 5G के दोनों वेरिएंट पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद इसकी कीमते क्रमशः 17,999 और 15,999 रुपये रह जाएगी।
रियलमी नारजो N55 के 6GB+128GB वेरिएंट पर 2000 रुपये की छूट और 1000 रुपये का कूपन भी मिल रहा है। इसके बाद इस डिवाइस की कीमत 9,999 रुपये तय की गई है।
रियलमी नारजो N53 के 8GB+128GB वेरिएंट 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद इस फोन की कीमत 9,999 रुपये रह जाएगी ।
What's Your Reaction?






