डॉ. संजय गुलेरिया आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर्ज एसोसिएशन के चुने अध्यक्ष
हिमाचल आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर्ज एसोसिएशन ने अपनी नई कार्यकारिणी का गठन कर लिया है।

अनिल कपलेश। कांगड़ा
हिमाचल आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर्ज एसोसिएशन ने अपनी नई कार्यकारिणी का गठन कर लिया है। कांगड़ा के मटौर में हुई बैठक के दौरान ओएसडी डा. सुनित पठानिया की अध्यक्षता में कार्यकारिणी का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया। इस दौरान जिला कांगड़ा आयुष अधिकारी डा. हरीश, एमएस पपरोला डा. बृजनंदन और हिमाचल आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर्ज एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डा. देव कुमार वर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। नई कार्यकारिणी में डा. संजय गुलेरिया (मंडी) को हिमाचल आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर्ज एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया, जबकि डा. हितेश कुमार शर्मा (मंडी) को महासचिव चुना गया।
इसी तरह डा. नीलम गोमा (कांगड़ा) को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डा. विक्रम कौंडल (बिलासपुर) को कोषाध्यक्ष, डा. सचिन शर्मा (सोलन) को कानूनी सलाहकार, डा. रवि भोगल (हमीरपुर) को मीडिया सचिव, डा. अतुल (ऊना), डा. नवदीप (कांगड़ा) और डा. मनोज (शिमला) को संयुक्त सचिव बनाया गया है। इसके अलावा डा. देव कुमार वर्मा और डा. आशुतोष भारद्वाज को मुख्य सलाहकार चुना गया। साथ ही डा. रविंद्र कौंडल को आयोजन सचिव चुना गया। बैठक में राज्य प्रतिनिधि भी चुने गए हैं।
What's Your Reaction?






