भाखड़ा नहर में गिरी सिलेंडरों से भरी गाड़ी चालक पानी के तेज बहाव में डूबा चालक

पंजाब के पटियाला क्षेत्र के कस्बा शुतराणा में गैस सिलिंडरों से भरी एक पिकअप गाड़ी चालक समेत भाखड़ा नहर में गिर गई।

Feb 5, 2024 - 15:40
Feb 5, 2024 - 15:41
 0  81
भाखड़ा नहर में गिरी सिलेंडरों से भरी गाड़ी चालक पानी के तेज बहाव में डूबा चालक

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल

पंजाब के पटियाला क्षेत्र के कस्बा शुतराणा में गैस सिलिंडरों से भरी एक पिकअप गाड़ी चालक समेत भाखड़ा नहर में गिर गई। पानी का बहाव तेज होने के कारण चालक बहाव में बह गया। गोताखोरों की ओर से फिलहाल नहर में तलाश की जा रही है।जानकारी के अनुसार कौशल गैस एजेंसी पातड़ा की सिलिंडरों से भरी गाड़ी भाखड़ा नहर की पटरी पर खन्नौरी से शुतराणा कस्बे की तरफ आ रही थी। इसी बीच गांव नाईवाला के नजदीक अचानक गाड़ी भाखड़ा नहर में गिर गई। सूचना मिलते ही शुतराणा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से चालक गुरदित्त सिंह की तलाश शुरू कर दी है। थानेदार चरनजीत सिंह ने बताया कि गाड़ी चालक गुरदित्त सिंह पातड़ां की घुमियार बस्ती का रहने वाला है। किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी थी कि भाखड़ा नहर में बड़ी गिनती में गैस सिलिंडर बहे जा रहे हैं, तो पुलिस मौके पर पहुंची, तुरंत गोताखोरों को बुलाकर सिलिंडरों की सप्लाई वाली गाड़ी व चालक गुरदित्त सिंह की तलाश शुरू की। गाड़ी तो मिल गई है, लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण फिलहाल चालक नहीं मिल पाया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0