आचार संहिता के चलते प्रदेश भर में रखी जा रही निगरानी
लोकसभा चुनाव के चलते हिमाचल प्रदेश में आचार संहिता लगी है। राज्य निर्वाचन विभाग के आदेशानुसार जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
लोकसभा चुनाव के चलते हिमाचल प्रदेश में आचार संहिता लगी है। राज्य निर्वाचन विभाग के आदेशानुसार जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है। अब तक प्रदेश में लाखों के नशीले पदार्थों के 15 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। बिलासपुर-पंजाब सीमा पर मजारी, दबट, जंडोरी, शेहलाघोड़ा में भी पुलिस मुस्तैद है। नाकों पर हथियारबंद जवान तैनात किए गए हैं। वहीं बिलासपुर जिले से लगती पंजाब की सीमा पर भी नियमित गश्त की जा रही है। आदर्श आचार संहिता के चलते हिमाचल प्रदेश में यह प्रबंध किए गए हैं।
लोकसभा चुनाव के चलते पुलिस ने बार्डर और जिलों के बैरियर पर चौकसी बढ़ा दी है। गाड़ियों को चैकिंग के बाद ही हिमाचल व जिलों में प्रवेश करने दिया जा रहा है। चुनाव के चलते शराब, अन्य नशीले पदार्थ व पैसा आवंटन न हो, इसको लेकर पुलिस पूरी निगरानी रखे हुए हैं। पंजाब, हरियाणा से सटे हिमाचल के बॉर्डर एरिया में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
What's Your Reaction?






