11 नवंबर को सांगला व आस पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
विद्युत उपमंडल सांगला के सहायक अभियंता सुधीर नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 के.वी करच्छम-रूकती फीडर में मरम्मत कार्य के चलते सांधला-3, केतरा, सांगला-कण्डा उपकेंद्रों में 11 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
विद्युत उपमंडल सांगला के सहायक अभियंता सुधीर नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 के.वी करच्छम-रूकती फीडर में मरम्मत कार्य के चलते सांधला-3, केतरा, बारचो, रूकती, आज़ाद कश्मीर, सांगला-कण्डा उपकेंद्रों में 11 नवंबर को सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि यदि खराब मौसम के कारण कार्य पूर्ण नहीं होता है तो अगले दिन भी विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने विद्युत आपूर्ति की असुविधा के चलते जनसाधारण से सहयोग की अपील की है।
What's Your Reaction?






