निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने को व्यय निगरानी अत्यंत जरूरी: परमार

देहरा विस उपचुनाव के व्यय पर्यवेक्षक अल्पेश कुमार त्रिकमलाल परमार ने निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए व्यय निगरानी टीमों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फ्लाइंग स्क्वाड और नाके लगाए जाएं, बैंक लेन-देन की निगरानी हो, शराब की बिक्री पर चेकिंग हो और पेड न्यूज की निगरानी के लिए मीडिया प्रमाणन समिति बने।

Jun 26, 2024 - 21:47
Jun 26, 2024 - 21:47
 0  279
निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने को व्यय निगरानी अत्यंत जरूरी: परमार

मुनीश धीमान। धर्मशाला 

देहरा विस उपचुनाव के व्यय पर्यवेक्षक अल्पेश कुमार त्रिकमलाल परमार आईआरएस ने निष्पक्ष तथा स्वतंत्र चुनाव प्रक्रिया के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश व्यय निगरानी टीमों को दिए गए हैं। इस बुधवार को व्यय पर्यवेक्षक अल्पेश कुमार त्रिकमलाल परमार ने उपायुक्त कार्यालय सभागार में व्यय निगरानी टीमों के साथ आयोजित बैठक में कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को ट्रांसपेरेंट बनाने के लिए व्यय निगरानी अत्यंत जरूरी है इस के लिए निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के आधार पर देहरा निर्वाचन क्षेत्र में व्यय निगरानी के लिए फ्लाइंग स्क्वाड तथा नाके भी लगाए जाएं ताकि निर्वाचन में किसी भी स्तर पर नगदी का प्रयोग चुनाव को प्रभावित करने के लिए नहीं हो सके।
  उन्होंने कहा कि बैंक प्रबंधन को भी प्रतिदिन लेन-देन, ऑनलाइन मनी ट्रांसफर की निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं इसके साथ ही निर्वाचन डयूटी पर तैनात एक्साइज विभाग के अधिकारियों को भी शराब की बिक्री पर पूर्णतय चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। जीएसटी विभाग को भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं इसके साथ ही नारकोटिक्स के नोडल अधिकारियों को भी नियमित तौर पर रिपोर्ट के लिए कहा गया है।

   उन्होंने कहा कि रिटर्निंग आफिसर तथा एकांउटिंग टीम को भी व्यय निगरानी के लिए उपयुक्त जगह पर नाके इत्यादि लगवाने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों में पेड न्यूज इत्यादि की निगरानी के लिए मीडिया प्रमाणन समिति का गठन किया गया है।
   उन्होंने कहा कि स्वतंत्र तथा निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने मोबाइल ऐप सी विजिल लांच किया है इस ऐप के जरिए आम जन आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट कर सकेगा। उन्होंने कहा कि सी विजिल ऐप से प्राप्त शिकायतों का सौ मिनट में निवारण भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक रैलियों की विडियोग्राफी भी सुनिश्चित की जाए ताकि व्यय का सही आकलन किया जा सके। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल, एएसपी वीर बहादुर सहित विभिन्न व्यय निगरानी दलों के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0