मध्यप्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 11 लोगों की मौत 217 घायल
मध्यप्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 11 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 217 लोग घायल हो चुके हैं।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
मध्यप्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 11 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 217 लोग घायल हो चुके हैं। इनमें फैक्ट्री के 51 मजदूर शामिल हैं। 73 लोगों को हरदा, इंदौर, भोपाल और नर्मदापुरम के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। 38 घायलों को हरदा से रेफर किया गया है। अब तक 95 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। हालांकि पुलिस ने फैक्टरी मालिक सोमेश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल और रफीक खान को गिरफ्तार कर लिया है। विस्फोट के बाद तीनों भागने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस न उन्हें सारंगपुर में पकड़ लिया।
What's Your Reaction?






