कृषि विभाग द्वारा ग्राम पंचायत धरोगडा में किसान गोष्ठी का किया आयोजन
शिमला ग्रामीण की दूर दराज पंचायत धरोगड़ा में कृषि विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओ तथा सहायता कार्यक्रम के बारे में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।

ओम प्रकाश शर्मा । शिमला
शिमला ग्रामीण की दूर दराज पंचायत धरोगड़ा में कृषि विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओ तथा सहायता कार्यक्रम के बारे में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। पंचायत सचिव यशवंत वर्मा ने किसान गोष्ठी का संचालन करते हुए सभागार में उपस्थित कृषकों व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का स्वागत व अभिनंदन किया।
कृषि विभाग हिमाचल प्रदेश विकासखंड बसंतपुर से आए यादवेंद्र सैनी एसएमएस एग्रीकल्चर बसंतपुर, यशपाल वर्मा ADO डेवलपमेंट ब्लॉक बसंतपुर, कर्म सिंह ADO जलोग, प्रवीण कुमार एबीटीएम डेवलपमेंट ब्लॉक बसंतपुर ने उपस्थित कृषकों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की। प्रधान ग्राम पंचायत धरोगडा खमेश कश्यप ने उपस्थित कृषकों को सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही योजना तथा सहायता कार्यक्रम का भरपूर लाभ उठाने का आवाहन किया।
इस अवसर पर विभाग द्वारा किसानों को आडू, खुमानी, अपरिकोट के पौधे भी वितरित किए गए।
What's Your Reaction?






