"आपदा में राहत नहीं, एफआईआर दे रही सुक्खू सरकार": जयराम ठाकुर का तीखा हमला
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर आपदा प्रभावितों को राहत देने की बजाय एफआईआर दर्ज करवाने का आरोप लगाया है। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी को दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता बनने पर बधाई भी दी।

ब्यूरो रिपोर्ट - रोज़ाना हिमाचल
हिमाचल प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए आरोप लगाया है कि सरकार आपदा प्रभावितों को राहत देने के बजाय उन पर एफआईआर दर्ज करवा रही है।
🔸 “अगर एफआईआर से ही समस्या हल होती है, तो मेरे खिलाफ भी केस कर लो” — जयराम
नेता प्रतिपक्ष ने तीखे शब्दों में कहा:
“आपदा में लोगों को राहत और सहायता की ज़रूरत होती है, लेकिन यह सरकार नमक छिड़कने का काम कर रही है। यह इतिहास में पहली सरकार है जो आपदा क्षेत्र में जाकर एफआईआर दर्ज करवा रही है।”
उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने राहत कार्यों में सहयोग किया, उन पर कार्रवाई करके उनकी मंशा पर सवाल खड़े करना सरासर अमानवीय है।
🔹 "जेसीबी लोगों की, राहत सरकार की!"
उन्होंने आरोप लगाया कि
“विकट आपदा के बीच जिन लोगों ने अपनी सड़कों को खुद के खर्चे पर खुलवाया, वह सरकार के लिए शर्म की बात होनी चाहिए।”
🔥 "हम एफआईआर से डरने वाले नहीं हैं"
जयराम ठाकुर ने सरकार को खुली चुनौती देते हुए कहा —
“अगर आपदा पर सवाल उठाना अपराध है तो मेरे ऊपर भी मुकदमा दर्ज करो। सच्चाई को एफआईआर से दबाया नहीं जा सकता।”
उन्होंने कहा कि तानाशाही और कुशासन का यह दौर ज्यादा दिन नहीं चलेगा और जनता एक दिन इसका जवाब देगी।
🌍 प्रधानमंत्री मोदी को दी बधाई
नेता प्रतिपक्ष ने एक अन्य बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता बनने पर बधाई दी है।
🗣️ "75% अप्रूवल रेटिंग के साथ लगातार शीर्ष पर रहना मोदी जी की वैश्विक नेतृत्व क्षमता को दर्शाता है। यह देशवासियों के लिए गर्व का विषय है।"
What's Your Reaction?






