चिट्टे सहित धरे पंजाब के पूर्व मंत्री का बेटा व 5 अन्य

मंगलवार को शिमला पुलिस की विशेष जांच टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पुराने बस स्टैंड के पास एक निजी होटल के कमरे में दबिश देकर चिट्टे के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Apr 10, 2024 - 12:33
 0  738
चिट्टे सहित धरे पंजाब के पूर्व मंत्री का बेटा व 5 अन्य

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल 

मंगलवार को शिमला पुलिस की विशेष जांच टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पुराने बस स्टैंड के पास एक निजी होटल के कमरे में दबिश देकर चिट्टे के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पंजाब के पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह के बेटे और एक युवती सहित पांच लोगों काे 42.89 ग्राम चिट्टा हिरासत में लिया है। बता दें इन आरोपियों की पहचान 37 वर्षीय प्रकाश सिंह पुत्र सुच्चा सिंह निवासी लंगाह, तहसील गुरदासपुर पंजाब के रूप में हुआ है। तथा पकड़े गए अन्य में से 27 वर्षीय अजय कुमार पुत्र चमन लाल गांव व डाकघर नूरखोड़ियां पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला, 19 वर्षीय  अवनी पुत्री विकास नेगी गांव सांगला किन्नौर, 26 वर्षीय शुभम कौशल पुत्र संदीप कौशल ब्लॉक ए कांसल सेक्टर-1 चंडीगढ़ और 22 वर्षीय बलजिंद्र पुत्र कुलदीप सिंह निवासी गांव नड्डा, नयागांव मोहाली पंजाब निवासी को हिरासत में लिया गया है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों की थार गाड़ी को भी कब्जे में लिया है।
प्रारंभिक जांच के मुताबिक आरोपी प्रकाश सिंह पंजाब के पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह का बेटा है। दूसरा आरोपी अजय पंजाब पुलिस में कांस्टेबल है। मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ पंजाब में एनडीपीएस के तहत केस दर्ज हैं। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0