रविवार को गोपाल बाग घुरकड़ी में निःशुल्क ईएनटी शिविर का होगा आयोजन 

विवेकानंद केंद्र कांगड़ा और रिपुदमन चैरिटेबल ट्रस्ट रविवार को गोपाल बाग घुरकड़ी में निःशुल्क ईएनटी शिविर का आयोजन कर रहे हैं, जिसमें ईएनटी समस्याओं के निःशुल्क उपचार और ऑडियोमेट्री परीक्षण की सुविधा उपलब्ध होगी।

Nov 13, 2024 - 12:25
 0  126
रविवार को गोपाल बाग घुरकड़ी में निःशुल्क ईएनटी शिविर का होगा आयोजन 
demo

सुमन महाशा। कांगड़ा 

स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा कांगड़ा हिमाचल प्रदेश, रिपुदमन चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से रविवार 24 नवंबर, 2024 को गोपाल बाग घुरकड़ी कांगड़ा में सुबह 11 बजे अपने मासिक कार्यक्रम के रूप में निःशुल्क ईएनटी शिविर का आयोजन कर रहा है। ओपीडी सुबह 11 बजे होगी और जरूरतमंद मरीजों से अनुरोध है कि वह रविवार सुबह 9.30 बजे शिविर स्थल पर अपना पंजीकरण करवा लें।

बता दें कि डॉ. संजय सचदेवा प्रिंसिपल डायरेक्टर ईएनटी और हेड एंड नेक सर्जरी मैक्स ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स हमेशा की तरह शिविर में शामिल होंगे। शिविर के दौरान ईएनटी हेड और नेक समस्याओं से पीड़ित मरीजों की जांच और उपचार किया जाएगा।

साथ ही जिन मूक- बधिर बच्चों का पहले निःशुल्क ईएनटी सर्जिकल शिविरों के दौरान कोक्लियर इम्प्लांट के लिए ऑपरेशन किया गया था, उनसे अनुरोध है कि वे जांच के लिए इस ओपीडी शिविर में आएं।  जो बच्चे मूक-बधिर हैं, वे भी शिविर में भाग ले सकते हैं, ताकि उन्हें कोक्लियर इम्प्लांट की मदद से सुनने और बोलने में मदद मिल सके। शिविर के दौरान हियरकेयर ऑडियोमेट्री एजेंसी के विशेषज्ञ ऑडियोलॉजिस्ट द्वारा निःशुल्क ऑडियोमेट्री परीक्षण किए जाएंगे। संपर्क करें 9418105533, 7876890394 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0