राजपुर: GGDSD कॉलेज में "एंटी रैगिंग सप्ताह", छात्रों ने दिए रचनात्मक संदेश

राजपुर स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज में 12 से 18 अगस्त 2025 तक "एंटी रैगिंग सप्ताह" मनाया गया। इस दौरान छात्रों ने पोस्टर मेकिंग, वाद-विवाद, स्लोगन लेखन, लोगो डिज़ाइन और लघु फिल्म प्रतियोगिता जैसी गतिविधियों में भाग लेकर रैगिंग के खिलाफ मजबूत संदेश दिया।

Aug 18, 2025 - 20:58
 0  9
राजपुर: GGDSD कॉलेज में "एंटी रैगिंग सप्ताह", छात्रों ने दिए रचनात्मक संदेश
राजपुर: GGDSD कॉलेज में "एंटी रैगिंग सप्ताह", छात्रों ने दिए रचनात्मक संदेश

राजपुर, 18 अगस्त (मनोज धीमान, पालमपुर):

गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज, राजपुर में 12 अगस्त से 18 अगस्त 2025 तक "एंटी रैगिंग सप्ताह" का सफल आयोजन किया गया। यह आयोजन विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के दिशा-निर्देशों के अनुरूप किया गया, जिसका उद्देश्य छात्रों को रैगिंग जैसी सामाजिक बुराई से जागरूक करना और उन्हें सम्मानजनक व सुरक्षित शैक्षणिक वातावरण प्रदान करना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ 12 अगस्त को महाविद्यालय सभागार में हुआ, जहां एंटी रैगिंग सेल के समन्वयक सहायक प्राध्यापक श्री सुमन कुमार ने विद्यार्थियों को रैगिंग विरोधी शपथ दिलाई। सप्ताहभर चली गतिविधियों में छात्रों ने रचनात्मकता का परिचय देते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से रैगिंग विरोधी संदेश दिए।

18 अगस्त को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें विजेता छात्रों को महाविद्यालय के निदेशक एवं प्रधानाचार्य ने पुरस्कार व प्रमाणपत्र प्रदान किए। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि रैगिंग के खिलाफ सख्त नीति कॉलेज की प्राथमिकता है और इस तरह की गतिविधियां विद्यार्थियों को जागरूक करने में मददगार हैं।

सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के समन्वयक श्री अरविंद कुमार ने मंच संचालन किया। आईटी हेड श्री संदीप गोपाल के नेतृत्व में एंटी रैगिंग पर आधारित लघु फिल्मों का प्रदर्शन भी किया गया। प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल में श्री सुमन कुमार, डॉ. ध्रुवदेव शर्मा, श्री विनीत ठाकुर, डॉ. अनीता, श्री विनीत राणा, श्री अनुराग शर्मा, श्री अनीश कुमार और डॉ. गीता रानी शामिल रहे।

🏆 विजेता विद्यार्थी:

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता: महक शर्मा (प्रथम), अमिशा संदल (द्वितीय), स्नेहा (तृतीय)

वाद-विवाद प्रतियोगिता: दीपाली कटोच (प्रथम), जहान्वी सुगा (द्वितीय), कनिष्का (तृतीय)

लोगो डिज़ाइन प्रतियोगिता: रागिनी (प्रथम), साहिल (द्वितीय), शैलजा राणा (तृतीय)

स्लोगन लेखन प्रतियोगिता: दीपाली कटोच (प्रथम), खुशबू (द्वितीय), गुंजन (तृतीय)

लघु वीडियो निर्माण प्रतियोगिता: बी.सी.ए (प्रथम), बी.बी.ए (द्वितीय), बी.एससी. (मेडिकल) (तृतीय)

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0