शिक्षा क्षेत्र में सरकार ने शुरू की व्यवस्था परिवर्तन की प्रक्रिया 

प्रदेश के स्कूलों में एक माह शीतकालीन अवकाश के बाद सोमवार से रौनक लौटेगी।

Feb 12, 2024 - 12:20
 0  270
शिक्षा क्षेत्र में सरकार ने शुरू की व्यवस्था परिवर्तन की प्रक्रिया 

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल

प्रदेश के स्कूलों में एक माह शीतकालीन अवकाश के बाद सोमवार से रौनक लौटेगी। सोमवार से शीतकालीन अवकाश वाले स्कूल खुल जाएंगे। शिक्षा क्षेत्र में व्यवस्था परिवर्तन के तहत विभाग नए सत्र से कई तरह के बदलाव करने जा रहा है। इस बार नए शैक्षणिक सत्र से पहले ही बच्चों को किताबें भी बांट दी गई है। इसका सबसे ज्यादा फायदा यह है कि बच्चों को टाइम पर पूरा सिलेबस मिल जाएगा। शिक्षा निदेशक की ओर से पहले ही जिलों को यह निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सोमवार से ही स्कूलों में नए सत्र के लिए दाखिले भी हो जाएंगे, साथ ही किताबों का आबंटन भी होगा। कक्षा पहली व दूसरी में विद्यार्थी हिंदी व अंग्रेजी किसी भी माध्यम में पढ़ाई कर सकेंगे। शिक्षा क्षेत्र में हिमाचल की रैंकिंग सुधारने के लिए सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। गत वर्ष वार्षिक परीक्षाएं खत्म होने के बाद भी विभाग ने 31 दिसंबर तक नियमित तौर पर कक्षाएं ली थीं। इसमें बच्चों की कमियों को दूर करने पर काम किया गया था, ताकि नए सत्र में बच्चे जब स्कूल पहुंचे, तो उनकी परफार्मेंस अच्छी रहे। सचिव शिक्षा ने स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि वे टाइम मैनेजमेंट करें, ज्यादा से ज्यादा समय बच्चों की कक्षाएं लगें। प्रदेश के स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र से स्कूलों में कई तरह के बदलाव होंगे। स्कूलों में नए सत्र से शैक्षिक दिवस को बढ़ाया जाएगा। अभी स्कूलों में 180 शैक्षणिक दिवस हैं, इन्हें 220 करने की तैयारी चल रही है। शिक्षा विभाग की ओर से इसकी रिपोर्ट सरकार को भेजी जा चुकी है,

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0