बड़सर विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं का दिल की गहराइयों से आभार: सुभाष ढटवालिया

जिला महासचिव पवन कालिया ने बताया कि आज सुभाष ढटवालिया के घर लोगों का आना जाना लगा रहा जिसमें सबने अपने अपने क्षेत्र की जानकारियाँ दी

Jun 6, 2024 - 21:40
 0  225
बड़सर विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं का दिल की गहराइयों से आभार: सुभाष ढटवालिया

अनिल कपलेश। बड़सर     

जिला महासचिव पवन कालिया ने बताया कि आज सुभाष ढटवालिया के घर लोगों का आना जाना लगा रहा जिसमें सबने अपने अपने क्षेत्र की जानकारियाँ दी।इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष संजय शर्मा, मनजीत सिंह डोगरा, कमल पठानिया, विपन ढटवालिया, डैनी जस्वाल, सुनील खरियाल, सतीश, अजय लखनपाल,

राजेश वन्याल, विनोद लखनपाल, नरेश लखनपाल, डीएस जस्वाल, कैप्टन सोनी, प्रधान विजय धीमान, मीना धीमान जिला परिषद विझड़ी दीपक शर्मा, वतन सिंह, प्रधान वीरू, उमाशर्मा, मीरा कालिया, रेखा ढटवालिया, प्रधान संजय जरियाल, अतुल विज, पूर्व प्रधान निक्का राम, देवदत्त, पवन शर्मा, जगत राम, पूर्व प्रधान धर्म सिंह, प्रधान विजय कुमार, प्रधान निक्कू कोडराह, सरणप्रसाद, सुरजीत पूर्व अध्यक्ष काँग्रेस, वीडीसी रोशन चौधरी, प्रधान धबीरी, कैप्टन जोगिंदर सिंह, प्रधान रत्न चन्द, पूनम पूर्व प्रधान सठवीं, सतीश सोनी पुर्व प्रधान, आदि उपस्थित रहे।

सुभाष ढटवालिया ने बड़सर की जनता का दिल की गहराइयों से आभार जताया।औऱ कहा कि आप ने बिना किसी दबाब के सत्य औऱ ईमानदारी के पक्ष में समर्थन दिया। मेरे से जो बन पायेगा बो मैं करने की कोशिश करूँगा। हमेशा आपके साथ खड़ा रहूंगा। 

कालिया ने बताया की कुछ ने भीतरघातियों पर भी आरोप लगाये कई वीडियो भी वाइरल हो रहे हैं उनपर भी बोला कि सभी ने अपने अपने क्षेत्र में काँग्रेस पार्टी के लिये काम किया है तभी इतनी वोट हमें मिली हैं औऱ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के पास भी सबकी जानकारी है।इसलिए किसी को भी एक दूसरे पर लाँछन लगाने और कोई भी सफाई देने की जरूरत नहीं है आप सबकी मेहनत से ही मैंने इतनी वोटें ली हैं।यहाँ तक भी आप सबने मुझे सहयोग दिया औऱ उम्मीद करता हूँ की आगे भी आप मेरे साथ खड़े रहेंगे औऱ मेरा सहयोग करेंगे।

कालिया ने बताया कि किसीको भी एक दूसरे पर लाँछन लगाने की बजाय आपस मे मिल बैठकर जो कमियाँ हमारे बीच रही हैं उनको कैसे दूर किया जाय इस पर मंथन करना चाहिए।ताकि आगे के लिए इन खामियों को पूरा किया जा सके।औऱ काँग्रेस पार्टी को औऱ मजबूत करने में सहयोग करें। औऱ सभी मिलकर बड़सर विधानसभा क्षेत्र के बचे कामों को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार से पूरा करवा सकें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0