प्रदेश में गुप्त नवरात्रों का शुभारंभ, मंदिरों में कन्या पूजन से हुई शुरुआत
प्रदेश के पांच शक्तिपीठों में माघ मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि शनिवार से गुप्त नवरात्र शुरू हो गए हैं।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
प्रदेश के पांच शक्तिपीठों में माघ मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि शनिवार से गुप्त नवरात्र शुरू हो गए हैं। गुप्त नवरात्रे दस फरवरी से लेकर 18 फरवरी तक रहेंगे। प्रदेश के शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में शनिवार को गुप्त नवरात्रों का आगाज हुआ। नवरात्रों का विधिवत आरंभ कन्या पूजन के साथ विधिवत पूजा-अर्चना से किया गया । ज्वालामुखी मंदिर में पुजारियों द्वारा माता की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। ज्वालामुखी मंदिर में गुप्त नवरात्र के उपलक्ष्य पर पुजारी वर्ग विश्व कल्याण और विश्व शांति के लिए जप, पूजा व पाठ लगातार आठ दिन तक किया जाएगा। ज्वालामुखी मंदिर के पुजारी अनिल शर्मा ने बताया कि माघ मास के गुप्त नवरात्र प्राचीन परंपराओं को निभाते हुए विश्व कल्याण के लिए सभी पुजारी जप पाठ और पूजा-अर्चना करेंगे। उन्होंने बताया कि मंदिर में गुप्त नवरात्र में मां ज्वाला के मूल मंत्र, बटुक भैरव, गणपति, गायत्री व दुर्गा सप्तशती, जप व पाठ किए जाएंगे। प्रदेश के शक्तिपिठों में श्रीनयना देवी मंदिर, चिंतपूर्णी मंदिर, चामुंडा देवी और बज्रेश्वरी देवी मंदिर कांगड़ा में मइया की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी।
What's Your Reaction?






