खोली पंचायत में बरसात से भारी नुकसान, कई घर क्षतिग्रस्त

कांगड़ा की खोली पंचायत में मूसलाधार बारिश से कई घर और गौशालाएं क्षतिग्रस्त, प्रधान ने नुकसान की रिपोर्ट विभाग को भेजी।

Sep 17, 2025 - 11:39
 0  90
खोली पंचायत में बरसात से भारी नुकसान, कई घर क्षतिग्रस्त

सुमन महाशा। कांगड़ा

कांगड़ा जिला की ग्राम पंचायत खोली इन दिनों भारी बरसात की मार झेल रही है। लगातार हो रही वर्षा के कारण पंचायत क्षेत्र के कई लोगों के घर और गौशालाएं क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

गनीमत यह रही कि हादसों में किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन ग्रामीणों को भारी आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ा है।


प्रभावित परिवार

पंचायत प्रधान केवल चौधरी ने बताया कि जिन परिवारों का नुकसान हुआ है, वे सभी गरीब वर्ग से संबंध रखते हैं। प्रभावितों में –

  • अनिल कुमार

  • संजय धीमान

  • सुरेश सैनी

  • सूबो देवी

  • निशु कुमार

  • टिंकू

  • मिल्खी राम

  • सुरेश

के घर और गौशालाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं।


प्रशासन को भेजी गई रिपोर्ट

प्रधान ने जानकारी दी कि पटवारी मौके का निरीक्षण कर चुके हैं और नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर रेवेन्यू विभाग को भेज दी गई है। उन्होंने कहा कि वह संबंधित विभाग से शीघ्र मुलाकात कर प्रभावित परिवारों को जल्द मुआवजा दिलाने का प्रयास करेंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0