मंडी में भीषण भूस्खलन, दो मकान ढहे; 6 की मौत
हिमाचल के मंडी के सुंदरनगर में भीषण भूस्खलन से दो मकान जमींदोज, छह लोगों की मौत। एनडीआरएफ की टीम का राहत-बचाव अभियान जारी।

हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मंडी जिले के सुंदरनगर उपमंडल के जंगमबाग क्षेत्र में मंगलवार शाम भूस्खलन की चपेट में दो मकान आ गए। मलबे में दबकर अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है। एनडीआरएफ और प्रशासन की टीमें राहत-बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे अचानक पहाड़ी से मलबा गिरा और देखते ही देखते दो घर मलबे में समा गए। हादसे के बाद मलबे से एक घंटे तक चीख-पुकार सुनाई देती रही, लेकिन लोगों को निकालने में समय लग गया।
एनडीआरएफ की टीम ने घर की छत काटकर सुरेंद्र कौर और गुरप्रीत सिंह के शव बरामद किए। इसके अलावा डढ़याल निवासी प्रकाश शर्मा का शव भी मिला, जो स्कूटर समेत मलबे में दबा हुआ था। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी और जब वे मौके पर पहुंचे तो दोनों मकान पूरी तरह से तबाह हो चुके थे। प्रशासन और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मशीनरी लगाकर राहत कार्य शुरू किया।
⛈️ मौसम विभाग का अलर्ट:
मौसम विभाग ने बुधवार को कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और किन्नौर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऊना और बिलासपुर के लिए येलो अलर्ट है। आठ सितंबर तक प्रदेश में मौसम खराब बने रहने का पूर्वानुमान है।
🚸 स्कूल बंद:
भारी बारिश और भूस्खलन के खतरे को देखते हुए शिमला, सोलन, सिरमौर, कांगड़ा, बिलासपुर और कुल्लू जिलों के स्कूल बंद रखे गए हैं। वहीं मंडी जिले के कई उपमंडलों—कोटली, पधर, सरकाघाट, बल्ह, करसोग, बालीचौकी, सुंदरनगर, थुनाग और गोहर—में भी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।
What's Your Reaction?






