हिमाचल को मिले 5 नए बस अड्डे, हर बस स्टैंड होगा हाईटेक – HRTC उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने किया बड़ा ऐलान
HRTC उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने 161वीं बोर्ड बैठक में बताया कि हिमाचल में 5 नए बस अड्डों का निर्माण होगा और सभी बस अड्डों का रेनोवेशन किया जाएगा। सुरक्षा के लिए CCTV, व्हीकल्स की टेस्टिंग सुविधा, ऑनलाइन पास, और किराया कटौती जैसे कई फैसले लिए गए।

सुमन महाशा। कांगड़ा
हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) द्वारा आयोजित 161वीं निदेशक मंडल बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। HRTC के उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने बताया कि प्रदेश में 5 नए बस अड्डों का निर्माण किया जाएगा और सभी मौजूदा बस अड्डों का रेनोवेशन किया जाएगा।
🔧 प्रमुख फैसले:
✅ 7 करोड़ रुपए रेनोवेशन के लिए मंजूर – राशि सभी डिवीजनों को दी गई।
✅ CCTV कैमरे सभी बस अड्डों पर सुरक्षा के लिए लगाए जाएंगे।
✅ धर्मशाला, शिमला, मंडी, हमीरपुर – हर डिवीज़न को मिलेगा 1 रिकवरी व्हीकल व 2 क्विक रिस्पांस व्हीकल।
✅ ऊना और नादौन में बनेगा ऑटोमैटिक व्हीकल टेस्टिंग स्टेशन – वाहन पासिंग और DL सुविधा अब डिजिटल।
✅ ऑनलाइन स्टूडेंट बस पास – HRTC वेबसाइट से ही बन सकेंगे।
✅ मोबाइल ऐप से लाइव बस ट्रैकिंग सुविधा जल्द शुरू होगी।
✅ वॉल्वो बस किराया 15% कम – तुरंत प्रभाव से लागू।
✅ HIM BUS CARD लॉन्च – ₹365/वर्ष में मिलेगा, किराए में 5% की छूट और बोनस पॉइंट भी।
✅ कंडक्टर वेतनमान ₹1900 से बढ़ाकर ₹2400 किया गया।
इस मौके पर D.M. धर्मशाला पंकज चड्ढा और DDM रजिंदर पठानिया सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
“नए इनिशिएटिव्स से HRTC यात्रियों को स्मार्ट, सुरक्षित और सस्ती सेवाएं देगी,” – अजय वर्मा, उपाध्यक्ष HRTC
What's Your Reaction?






