"फेल नहीं अब सफल! छात्रों को मिला डिप्लोमा पूरा करने का अवसर"

हिमाचल तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने फेल व अधूरे डिप्लोमा वाले अभ्यर्थियों को बड़ा मौका दिया है। 1 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

Sep 2, 2025 - 20:55
Sep 2, 2025 - 21:05
 0  18
"फेल नहीं अब सफल! छात्रों को मिला डिप्लोमा पूरा करने का अवसर"
source-google

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने उन अभ्यर्थियों को राहत दी है, जो किसी कारणवश अपना डिप्लोमा पूर्ण नहीं कर पाए थे या परीक्षा में असफल रहे थे। बोर्ड ने ऐसे विद्यार्थियों को डिप्लोमा पूरा करने का एक विशेष अवसर प्रदान किया है।

यह अवसर विशेष रूप से पाठ्यक्रम एन-2007, एन-2012 और एन-2017 के विद्यार्थियों के लिए है। बोर्ड सचिव अशोक पाठक ने बताया कि पात्र अभ्यर्थियों को 1 अक्तूबर, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य होगा। यह मौका केवल नवंबर-दिसंबर 2025 परीक्षा सत्र के लिए मान्य रहेगा।

आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों को प्रति सेमेस्टर 2,500 रुपये शुल्क अदा करना होगा। यदि कोई विद्यार्थी निर्धारित समय के बाद और परीक्षा शुरू होने के 10 दिन पहले तक आवेदन करता है, तो उसे अतिरिक्त 2,500 रुपये विलंब शुल्क देना होगा। यानी विलंब से आवेदन करने पर कुल 5,000 रुपये प्रति सेमेस्टर शुल्क अदा करना होगा।

बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि सभी आवेदन ऑनलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे। विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फार्म भर सकते हैं। यदि आवेदन प्रक्रिया में किसी तरह की समस्या आती है तो वे सीधे बोर्ड कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

इस निर्णय से उन विद्यार्थियों को राहत मिलेगी, जो लंबे समय से डिप्लोमा पूरा करने का इंतजार कर रहे थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0