हिमाचल प्रदेश: स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ा कदम, रोबोटिक सर्जरी और MRI के लिए फंड जारी
हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र को उन्नत बनाने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए शिमला और टांडा नहर चौक मेडिकल कॉलेज में श्री टेस्ला एमआरआई के लिए 85 करोड़ रुपये जारी किए हैं।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र को उन्नत बनाने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए शिमला और टांडा नहर चौक मेडिकल कॉलेज में श्री टेस्ला एमआरआई के लिए 85 करोड़ रुपये जारी किए हैं। इसके साथ ही आईजीएमसी (इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज) और टांडा मेडिकल कॉलेज में एम्स स्तर की रोबोटिक सर्जरी के लिए जल्द ही टेंडर फाइनल किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री की घोषणा
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जबल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के एकदिवसीय दौरे के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए हर संभव कदम उठा रही है।
What's Your Reaction?






