नूरपुर कॉलेज में हिंदी पखवाड़े का भव्य आयोजन
राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में हिंदी दिवस पर हिंदी पखवाड़े का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें भाषण, काव्य पाठ और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं।

रघुनाथ शर्मा। नूरपुर
राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर (कांगड़ा) में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर हिंदी पखवाड़े का आयोजन बड़े उत्साह और धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. दिलजीत सिंह ने की।
उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी केवल भाषा नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने वाला सूत्र है। अगर हम घर से हिंदी को बढ़ावा देंगे तो समाज भी हमें देखकर हिंदी अपनाने को प्रेरित होगा।
प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता, काव्य पाठ, सांस्कृतिक गायन और नृत्य प्रस्तुतियों में लगभग 250 से 300 विद्यार्थियों ने भाग लिया। निर्णायक मंडल में डॉ. अंजना गौतम, डॉ. राकेश कौशल और डॉ. रोहित कुमार शामिल रहे।
-
भाषण प्रतियोगिता परिणाम:
-
प्रथम स्थान – कामाक्षी (तृतीय वर्ष)
-
द्वितीय स्थान – प्रिया (द्वितीय वर्ष)
-
तृतीय स्थान – मीनाक्षी (तृतीय वर्ष)
-
-
काव्य पाठ प्रतियोगिता परिणाम:
-
प्रथम स्थान – संदीप (व्यावसायिक स्नातक)
-
द्वितीय स्थान – सुनील कुमार (तृतीय वर्ष)
-
तृतीय स्थान – पलक भारद्वाज (तृतीय वर्ष)
-
प्राध्यापकों के विचार
-
डॉ. राकेश कौशल और प्रो. मनजीत सिंह ने बच्चों को बधाई देते हुए हिंदी के महत्व पर प्रकाश डाला।
-
डॉ. रोहित कुमार ने राजनीतिक और वैज्ञानिक संदर्भ में हिंदी की भूमिका समझाई।
-
डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि हिंदी केवल भाषा नहीं, बल्कि जीवन शैली है, जो व्यक्ति को संस्कारित और आदर्शवादी बनाती है।
धन्यवाद ज्ञापन
कार्यक्रम के अंत में डॉ. अनिल कुमार ने सभी प्राध्यापकों, निर्णायकों, कॉलेज प्रशासन और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. राकेश कुमार, प्रो. सुरजीत सिंह, प्रो. अल्का, प्रो. शशि वाला, प्रो. मधु, प्रो. मोनिका, प्रो. भारती भागसेन, डॉ. सोहन धीमान, प्रो. शिव कुमार, डॉ. सत्य प्रकाश सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






