अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर नूरपुर कॉलेज में एचआईवी/एड्स जागरूकता अभियान, युवाओं ने लिया खास संकल्प

नूरपुर के राजकीय आर्य महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर रेड रिबन क्लब, एनएसएस और एनसीसी कैडेट्स ने मानव सेवा ट्रस्ट के सहयोग से एचआईवी/एड्स जागरूकता अभियान चलाया। रैली, पोस्टर प्रदर्शनी और शपथ ग्रहण के साथ युवाओं ने भेदभाव समाप्त करने का संकल्प लिया।

Aug 12, 2025 - 23:36
 0  18
अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर नूरपुर कॉलेज में एचआईवी/एड्स जागरूकता अभियान, युवाओं ने लिया खास संकल्प

नूरपुर से रघुनाथ शर्मा की रिपोर्ट

अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में एचआईवी/एड्स जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संयोजन रेड रिबन क्लब, राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) और एनसीसी कैडेट्स ने संयुक्त रूप से किया, जिसमें मानव सेवा ट्रस्ट का विशेष सहयोग रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य और मुख्य वक्ता डॉ. दिलजीत सिंह के प्रेरणादायक संदेश से हुआ। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे समाज में स्वास्थ्य और जागरूकता के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं और एचआईवी/एड्स से जुड़े भ्रम एवं भेदभाव को समाप्त करें।

मानव सेवा ट्रस्ट के परियोजना अधिकारी रणजीत सिंह ने मुख्य वक्ता के रूप में छात्रों को एचआईवी/एड्स के कारण, बचाव के तरीके और भ्रांतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह केवल चिकित्सा का विषय नहीं, बल्कि सामाजिक जागरूकता और मानवता का भी विषय है।

अभियान के अंतर्गत छात्रों ने हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर रैली निकाली, जिन पर “एचआईवी/एड्स से बचाव – जागरूकता ही उपाय” जैसे नारे लिखे थे। पोस्टर प्रदर्शनी, पंपलेट वितरण और जागरूकता शपथ ग्रहण समारोह का भी आयोजन हुआ। शपथ में यह संकल्प लिया गया कि एचआईवी/एड्स के बारे में सही जानकारी फैलाएंगे और किसी संक्रमित व्यक्ति के साथ भेदभाव नहीं करेंगे।

एनएसएस प्रभारी प्रो. सुरजीत सिंह, एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट सुरजीत कुमार, प्रो. मनजीत, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. सोहन, डॉ. रोहित, प्रो. मधु सहित महाविद्यालय के अन्य स्टाफ व मानव सेवा ट्रस्ट के सदस्य भी उपस्थित रहे। आयोजकों ने कहा कि यह अभियान युवाओं की सामाजिक जिम्मेदारी और एकजुटता का प्रतीक है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0