ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबले में, दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस , बल्लेबाजी का किया फैसला
विश्व कप 2023 के दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला वीरवार को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
विश्व कप 2023 के दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला वीरवार को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। बुधवार को भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई। वनडे विश्व कप में दोनों टीमें अब तक सात बार मैच खेल चुकी है और दोनों टीमों ने तीन-तीन जीत दर्ज की है जबकि एक मैच टाई रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 109 वनडे मैच हुए हैं, जिनमें दक्षिण अफ्रीका ने 55 जबकि आस्ट्रेलिया ने 50 जीते हैं। तीन मैच टाई व एक बेनतीजा रहा है।
What's Your Reaction?






