ईरान और पाकिस्तान के आपसी मामले में दखल नहीं देना चाहता भारत
भारत का हमेशा से आतंकवाद को लेकर पक्ष सख्त रहा है ।आतंकवाद के विरुद्ध कार्रवाई की नीति रही है।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
भारत का हमेशा से आतंकवाद को लेकर पक्ष सख्त रहा है ।आतंकवाद के विरुद्ध कार्रवाई की नीति रही है। भारत हमेशा आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई का पक्षधर रहा है। पाकिस्तान के आतंकियों के भारत में हमले को मुख्य आधार बनाकर ही भारत ने लंबे समय से दोनों देशों के बीच में द्विपक्षीय वार्ता और तमाम कूटनीतिक और राजनयिक रिश्तों पर विराम लगा रखा है। इसी को दोहराते हुए रणधीर जायसवाल ने कहा कि हमारे आतंकवाद के खिलाफ स्टैंड में कोई बदलाव नहीं आया है। ईरान ने पाकिस्तान के इलाके में आतंकी शिविरों को नष्ट कर दिया।इसके बाद पाकिस्तान ने भी ईरान की सीमा में घुसकर सैन्य कार्रवाई की। दोनों देशों के बीच में तनाव अपने चरम पर है, लेकिन भारतीय विदेश मंत्रालय का कहना है कि यह दो देशों के बीच का आंतरिक मामला है।
What's Your Reaction?






