इन्द्रदत्त लखनपाल का राज्यसभा में भाजपा उम्मीदवार को वोट करना समझ से परे: पवन कालिया

जिला महासचिव पवन कालिया ने प्रेस नीति जारी कर कहा कि बड़सर विधायक इन्द्रदत्त लखनपाल का राज्यसभा में भाजपा उम्मीदवार को वोट करना समझ से परे है।

Mar 7, 2024 - 17:13
 0  531
इन्द्रदत्त लखनपाल का राज्यसभा में भाजपा उम्मीदवार को वोट करना समझ से परे: पवन कालिया

अनिल कपलेश। बड़सर 

जिला महासचिव पवन कालिया ने प्रेस नीति जारी कर कहा कि बड़सर विधायक इन्द्रदत्त लखनपाल का राज्यसभा में भाजपा उम्मीदवार को वोट करना समझ से परे है। लखनपाल ने तो मुख्यमंत्री की कार्यशैली पर कभी नाराजगी भी नहीं जताई औऱ न ही दूर रहे। बड़सर में बाबा बालक नाथ ट्रस्ट बनी उसमें सारे ट्रस्टी चाहे वह बड़सर से थे या बाहर के सभी इनके कहने पर बने। एचपीएमसी, हैल्थ, प्रदुषण बोर्ड, डिस्टिक प्लानिंग डुएलमेंट, एडवोकेट जनरल व वन निगम निदेशक में सभी पदों को लखनपाल के कहने पर सरकार में मुख्यमंत्री ने भरने की कोशिश कि जितने भी स्थानांतरण सभी विभागों में इनके कहने से हुए। आर्थिक संकट व आपदा के चलते भी बड़सर के सभी विभागों में पिछले समय से ज्यादा बजट का प्रावधान किया।

कालिया ने कहा कि बड़सर में कांग्रेस के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ता पूर्व विधायक मनजीत सिंह डोगरा, नितिन शर्मा, प्रदेश सचिव कांग्रेस कमल पठानियां, शर्मिला पटियाल, उपाध्यक्ष नरेश लखनपाल, विपन ढटवालिया, संजय शर्मा, रूबल ठाकुर बड़सर एनएसयूआई, युवा नेता अरविंद बनियाल बणी, पूर्व  ज़िला परिषद सुभाष ढटवालिया, बीडीसी डैनी जसवाल, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सुरजीत सिंह, सचिन भाटिया, सुनील खरियाल, पूर्व प्रधान निक्का राम, देवदत्त शर्मा, रमन, जिला उपाध्यक्ष संजय शर्मा, जिला परिषद मीना कुमारी, अरविंद कौर डोगरा, प्रधान शैलजा बन्याल ,पूर्व प्रधान उमा शर्मा, पूर्व बीडीसी रेखा, मीरा कालिया, पूर्व प्रधान पूनम, पूर्व प्रधान धर्म सिंह, डी एस जसवाल, पूर्व बीडीसी सुरजीत सिंह, रवि कुमार, जगतराम लाहड़ी, वार्ड पंच राकेश फौजी, अतुल विज, दीपक शर्मा, पवन शर्मा, पूर्व प्रधान सतीश सोनी, प्रधान संजय शर्मा, परमजीत ढटवालिया, प्रधान विजय धीमान, राजेश शर्मा, राजेश बनियाल, जगदीश चन्द्र, कुलदीप सिंह, विशन दास, रामदास, अजय लखनपाल, आदि सभी अचंभित हैं कि जब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के सारे कार्य हो रहे थे तो इन सब के बावजूद विधायक लखनपाल ने बड़सर कांग्रेस के साथ-साथ मुख्यमंत्री को धोखा क्यों दिया। अभी भी वापिस आ जाओ वरना बड़सर में कांग्रेस ही नहीं बल्कि जनता भी आपको कभी माफ़ नहीं करेगी। बड़सर कांग्रेस एकजुट है औऱ आने वाले चुनावों के लिए बिल्कुल तैयार है। पार्टी जिसे भी टिकट देगी कांग्रेस उसे जीताने के लिए पूरी तरह तैयार है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0