अंतर्राष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव 2025 का 1 से 5 जून तक होगा आयोजन
शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में अंतर्राष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव 2025 का आयोजन 1 से 5 जून तक होगा।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में अंतर्राष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव 2025 का आयोजन 1 से 5 जून तक होगा। उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने बताया कि इस वर्ष उत्सव "ड्राइव अगेंस्ट ड्रग्स" थीम* पर आधारित होगा, जिससे युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक किया जा सके।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और विशेष आयोजन
- हर दिन स्कूली बच्चों और सुप्रसिद्ध कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी।
- हास्य कवि सम्मेलन, कव्वाली और लोक संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
- अन्य देशों के सांस्कृतिक दलों को भी आमंत्रित किया जाएगा।
- एनजेडसीसी पटियाला के माध्यम से विभिन्न राज्यों के दल भी प्रस्तुति देंगे।
शिमला के बाजारों की पुरानी पहचान लौटाने का प्रयास
शिमला ग्रीष्मोत्सव के दौरान शहर के ऐतिहासिक बाजारों को उनके पुराने स्वरूप में लाने के प्रयास किए जाएंगे, ताकि पर्यटक और स्थानीय लोग उनकी विशिष्टता को फिर से पहचान सकें।
What's Your Reaction?






