युवा वर्ग का रचनात्मकता कार्यों से जुड़ाव अतिआवश्यक: पठानिया

रविवार को रैत के चम्बी खेल मैदान में एचआईवी व नशे के विरुद्ध जिला स्तरीय रेड रिब्बन प्रतियोगिता का आयोजन शाहपुर विधानसभा वेल्फेयर सोसायटी व चम्बी यूथ एवं स्पोर्ट्स अकादमी द्वारा करवाया गया ।

Nov 24, 2024 - 18:33
 0  135
युवा वर्ग का रचनात्मकता कार्यों से जुड़ाव अतिआवश्यक: पठानिया
युवा वर्ग का रचनात्मकता कार्यों से जुड़ाव अतिआवश्यक: पठानिया

विशाल वर्मा। शाहपुर

रविवार को रैत के चम्बी खेल मैदान में एचआईवी व नशे के विरुद्ध जिला स्तरीय रेड रिब्बन प्रतियोगिता का आयोजन शाहपुर विधानसभा वेल्फेयर सोसायटी व चम्बी यूथ एवं स्पोर्ट्स अकादमी द्वारा करवाया गया । इस प्रतियोगिता में उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । युवाओं से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि जिला काँगड़ा में 75 रेड रिबन क्लब कार्य कर रहे हैं और इस तरह की प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को खेलकूद के माध्यम से रचनात्मक कार्यों से जोड़ना है और नशे जैसी बुराई से दूर रखना है।

देश के विकास के लिए युवा वर्ग का रचनात्मकता कार्यों से जुड़ाव अतिआवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस पुनीत कार्य में शाहपुर विधानसभा वेल्फेयर सोसायटी व चम्बी यूथ एवं स्पोर्ट्स अकादमी महत्वपूर्ण योगदान दे रही है जोकि सराहनीय एवं सार्थक पहल है ।कार्यक्रम में सीएमओ काँगड़ा ने मुख्यातिथि को शाल-टोपी और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया । इस कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गईं ।

लड़कों की 1600 मीटर दौड़ में रवि राणा प्रथम, जॉनी द्वितीय जबकि लक्की तृतीय स्थान पर रहे। लड़कियों की 800 मीटर दौड़ में नैंसी पहले, अदिति चौधरी दूसरे तथा संगम तीसरे स्थान पर रहे । उपमुख्य सचेतक ने विजेता प्रतिभागियों को नगद धनराशि, स्मृति चिन्ह तथा प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया ।

इस अवसर पर एसडीएम शाहपुर करतार चन्द, सीएमओ डॉ राजेश गुलेरी, बीएमओ शाहपुर डॉ कविता , डॉ अनुराधा, प्रधानाचार्य आईटीआई शाहपुर चैन सिंह राणा, प्रधानाचार्य रावमापा शाहपुर अनिल जरयाल, रैत अजय समयाल, शमसेर भारती, अधिशासी अभियंता विद्युत ट्रांसमिशन रैत संदीप, उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय, अमित शर्मा, बैंक मैनेजर जेआर शर्मा, विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, शारीरिक प्रवक्ता,खाद्य निरीक्षक सुरेश के इलावा अन्य गणमान्य लोग एवं बड़ी संख्यां में प्रतिभागी बच्चे उपस्थित रहे ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0