नूरपुर: जल शक्ति विभाग ने की अभद्र व्यवहार की निंदा

जल शक्ति विभाग नूरपुर की बैठक में EE संग हुए अभद्र व्यवहार की कड़ी निंदा की गई। विभाग ने 3 दिन में माफी न मिलने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी।

Sep 8, 2025 - 18:40
 0  18
नूरपुर: जल शक्ति विभाग ने की अभद्र व्यवहार की निंदा

रघुनाथ शर्मा। नूरपुर 

जल शक्ति विभाग नूरपुर में आयोजित बैठक में अधीक्षण अभियंता, अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता और पूरे स्टाफ ने भाग लिया। बैठक में 6 सितंबर को जल शक्ति मंडल नूरपुर के अधिशाषी अभियंता (EE) के साथ हुए अभद्र और अशोभनीय व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा की गई।

सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि यदि संबंधित लोग आगामी 3 दिनों के भीतर सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगते हैं तो विभाग उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने को बाध्य होगा।


लगातार बारिश में किया सराहनीय कार्य

अधीक्षण अभियंता ने बताया कि पिछले तीन महीनों से लगातार भारी बारिश के बावजूद विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी दिन-रात मेहनत करते रहे। इसके चलते नूरपुर वृत के अंतर्गत सभी पेयजल योजनाएं सुचारू रूप से चलती रहीं और लोगों को पीने के पानी की कोई दिक्कत नहीं आई।

उन्होंने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को बधाई दी और कहा कि भविष्य में भी इसी तरह कर्तव्यनिष्ठ होकर कार्य करते रहने की अपेक्षा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0