जमानाबाद मिंजर मेले में दिखा संस्कृति और खेलों का संगम, कबड्डी में सनराइज क्लब कांगड़ा ने मारी बाज़ी!

जमानाबाद पंचायत में चल रहे सात दिवसीय मिंजर मेले के छठे दिन कबड्डी और वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। सनराइज क्लब कांगड़ा ने जूनियर कबड्डी में जीत दर्ज की। मुख्यातिथि वीरेंद्र चौधरी ने सांस्कृतिक मेलों के संरक्षण और युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया।

Aug 2, 2025 - 20:07
 0  99
जमानाबाद मिंजर मेले में दिखा संस्कृति और खेलों का संगम, कबड्डी में सनराइज क्लब कांगड़ा ने मारी बाज़ी!
जमानाबाद मिंजर मेले में दिखा संस्कृति और खेलों का संगम, कबड्डी में सनराइज क्लब कांगड़ा ने मारी बाज़ी!

सुमन महाशा। कांगड़ा
विकास खंड कांगड़ा की ग्राम पंचायत जमानाबाद में आयोजित सात दिवसीय पारंपरिक मिंजर मेला शनिवार को अपनी सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों के कारण चर्चा में रहा।

मेले के छठे दिन ज्ञान ज्योति कॉलेज की प्रबंधक वीरेंद्र चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मेला स्थल पर पहुंचने पर मेला कमेटी ने उन्हें पारंपरिक मिंजर, बैज और स्मृति चिन्ह देकर भव्य स्वागत किया।

कबड्डी मुकाबले में दमदार प्रदर्शन:
रविवार को हुए जूनियर कबड्डी फाइनल में सनराइज क्लब कांगड़ा ने दिलदार क्लब मिहालू को हराकर जीत दर्ज की। मुख्यातिथि ने विजेता और उपविजेता दोनों टीमों को सम्मानित किया।

अपने संबोधन में वीरेंद्र चौधरी ने कहा, “मेला हमारी सांस्कृतिक पहचान है। इसे सहेजना और इसमें भाग लेना हमारी जिम्मेदारी है।” उन्होंने मेला कमेटी की मेहनत की सराहना की और युवाओं से खेलों में भाग लेकर नशे से दूर रहने का आह्वान किया।

पूर्व मंत्री विद्यासागर को याद किया गया:
उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री स्व. चौधरी विद्यासागर ने 40 वर्ष पहले जो मिंजर मेले की परंपरा शुरू की थी, वह आज वटवृक्ष बन चुकी है।

मेला कमेटी प्रधान अशोक कुमार ने जानकारी दी कि शनिवार को कबड्डी और वॉलीबॉल मैच आयोजित किए गए। समापन अवसर पर इन दोनों खेलों के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले होंगे।

उपस्थित गणमान्य लोग:
इस मौके पर अविनाश गोल्डी, समीरपुर चकवन पंचायत उपप्रधान, हरजीत लबली, प्रमोद सिंह, कोच स्वरूप, राज कुमार, अतुल, ईश्वर दास, सुरज कमल भाटिया, कपिल, संदीप चौधरी (एंकर) समेत कई वरिष्ठ नागरिक और पंचायत पदाधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0