सीएम पर वोट चोरी का आरोप, जयराम ठाकुर का बड़ा बयान

पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने सीएम सुखविंदर सुक्खू पर उपचुनाव में वोटों की चोरी और आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया, विपक्ष ने किया वॉक आउट।

Sep 2, 2025 - 18:27
 0  27
सीएम पर वोट चोरी का आरोप, जयराम ठाकुर का बड़ा बयान

ब्यूरो रिपोर्ट। शिमला
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने देहरा विधानसभा उपचुनाव में आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन किया है। जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि सीएम ने महिला मंडलों को पचास–पचास हजार रुपये और महिलाओं के खातों में सीधा धनराशि डालकर चुनाव परिणाम प्रभावित किया।

पत्रकारों से बातचीत में जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष इस मुद्दे पर सदन में लगातार जवाब मांग रहा है, लेकिन सरकार जानकारी देने से बच रही है। उन्होंने कहा कि “जिस सूचना को हमारे विधायक आरटीआई के जरिए प्राप्त कर चुके हैं, वही सूचना सरकार सदन में पेश करने से कतरा रही है। यह न सिर्फ विपक्ष बल्कि पूरे सदन का अपमान है।”

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह सरकार “मित्रों की सरकार” बन चुकी है और जनता के हितों की अनदेखी कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने प्रदेश की संपत्तियों को बेचने का सिलसिला शुरू कर दिया है। “पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय की जमीन बेची जा चुकी है, जिस पर अब न्यायालय ने रोक लगाई है। प्रदेश की संपत्तियों को नीलाम कर सरकार हिमाचल के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है।”

जयराम ठाकुर ने कहा कि सदन में सरकार गंभीर मुद्दों पर जवाब देने के बजाय हंसी-ठिठोली करती है। “मुख्यमंत्री और उनके मंत्री झूठ बोलकर प्रदेश के लोगों को गुमराह कर रहे हैं। झूठ और वादों से प्रदेश का विकास संभव नहीं है।”

उन्होंने आरोप लगाया कि हिमाचल में “वोटों का डाका” डाला गया और अब कांग्रेस “वोट चोरी यात्रा” निकाल रही है। उन्होंने कहा कि 70 लाख से अधिक प्रदेशवासियों को केवल भगवान और झूठे वादों के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता।

जयराम ठाकुर ने दावा किया कि विधानसभा में जब इस मामले पर सवाल पूछे गए तो सरकार के टालमटोल रवैये के कारण विपक्ष ने वॉकआउट किया। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार सदन की गरिमा को गिरा रही है और यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक संकेत है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0