गगल हवाई अड्डे के समीप प्लेन दुर्घटना पर किया गया मॉक ड्रिल : एसडीएम कांगड़ा
कांगड़ा के गगल हवाई अड्डे पर विमान दुर्घटना की स्थिति को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। एसडीएम इशांत जसवाल की अध्यक्षता में हुई इस मॉक एक्सरसाइज में कई विभागों ने हिस्सा लिया और आपातकालीन तैयारी का प्रदर्शन किया।

सुमन महाशा। कांगड़ा
हवाई अड्डों के समीप प्लेन दुर्घटना के समय किस तरह अधिक से अधिक लोगों को सहायता पहुंचा कर बचाया जा सके इसके लिए गगल हवाई अड्डे के समीप मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। गगल हवाई अड्डे के समीप किए गए इस मॉक ड्रिल की अध्यक्षता एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल ने की इस दौरान उनके साथ हवाई अड्डे के डायरेक्टर धीरेंद्र सिंह, डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा विशेष भूमिका में मौजूद रहे।
मॉक ड्रिल की शुरुआत दिल्ली हवाई अड्डे से उड़े विमान को गगल हवाई अड्डे पर लैंडिंग करते समय दुर्घटनाग्रस्त पेश बताकर किया गया। इस दौरान अधिक से अधिक लोगों को जल्द सहायता पहुंचा कर किस तरह बचाया जा सके इसके बारे में समस्त नाटक रूपांतरण किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन रिस्पांस ऑफिसर एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल, डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा और हवाई अड्डे के डायरेक्टर धीरेंद्र सिंह की देखरेख में किया गया।
इस मेगा मॉक ड्रिल में समस्त विभागों के अधिकारी, कर्मचारी जैसे स्वास्थ्य, पुलिस विभाग, अग्निशामक, होमगार्ड, खाद्य आपूर्ति, राजस्व, पीडब्ल्यूडी, एचआरटीसी, शिक्षा, आईपीएच, बिजली, फॉरेस्ट, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ मौजूद रहे। मॉक ड्रिल के दौरान प्लेन की लैंडिंग में दुर्घटना होने पर प्लेन में सवारी यात्रियों को जल्द सहायता पहुंचाई गई।
एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल ने कहा इस मॉकड्रिल का उद्देश्य विमान दुर्घटना के समय में समस्त विभागों और पर्यटन विभाग में किस तरह तालमेल बनाकर जल्द से जल्द लोगों तक सहायता पहुंच कर उन्हें बचाया जा सके रहा। उन्होंने लोगों से इस तरह की दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक होने की अपील की।
What's Your Reaction?






