पालमपुर में गूंजा “योद्धाओं अमर रहो” का जयघोष, कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि!

पालमपुर में कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में कैप्टन विक्रम बत्रा, कैप्टन सौरव कालिया और मेजर सुधीर वालिया समेत सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी, पूर्व सैनिक और आम नागरिकों ने भाग लिया।

Jul 26, 2025 - 21:07
 0  18
पालमपुर में गूंजा “योद्धाओं अमर रहो” का जयघोष, कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि!

 ब्यूरो रिपोर्ट: पालमपुर

कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ के अवसर पर पालमपुर में एक भावुक और गौरवपूर्ण समारोह का आयोजन किया गया। उपमंडल प्रशासन पालमपुर और भारतीय पूर्व सैनिक लीग पालमपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में भारत मां के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

🔸 कार्यक्रम में कैप्टन विक्रम बत्रा, कैप्टन सौरव कालिया, और मेजर सुधीर वालिया जैसी हिमाचल की वीर भूमि से निकले शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि दी गई।

🔸 मुख्य अतिथियों में नगर निगम पालमपुर के महापौर गोपाल नाग, उप महापौर राजकुमार, एसडीएम नेत्रा मेती, तहसीलदार साजन बग्गा, डीएफओ डॉ. संजीव शर्मा, पूर्व सैनिक लीग अध्यक्ष रमेश डढ़वाल, और कैप्टन सौरव कालिया के पिता एन.के. कालिया व भाई बैभव कालिया शामिल रहे।

🔸 कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स, स्थानीय कॉलेजों के विद्यार्थी, पूर्व सैनिकों और शहरवासियों ने भाग लेकर देशभक्ति का परिचय दिया।

🔸 महापौर गोपाल नाग ने कहा कि “कारगिल विजय दिवस भारत के वीर जवानों के पराक्रम, बलिदान और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है। हिमाचल के इन वीर सपूतों ने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए, जिनका बलिदान सदैव अमर रहेगा।”

🔸 एसडीएम ने उपस्थित लोगों को “शहीदों की स्मृति में देशसेवा और एकता की शपथ” भी दिलाई।

इस अवसर पर भावनाएं उमड़ पड़ीं जब शहीदों के परिवार और पूर्व सैनिकों ने मंच से अपने अनुभव साझा किए। पूरा कार्यक्रम “शहीदों अमर रहें” और “भारत माता की जय” के नारों से गूंज उठा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0