कावेरी पब्लिक स्कूल धनोटु का 12वीं कक्षा का परिणाम रहा शत प्रतिशत

सुंदरनगर के कावेरी पब्लिक स्कूल धनोटु का 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। परनिता ने 483 अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्कूल प्रबंधन ने टॉपर्स को सम्मानित किया।

May 24, 2025 - 13:55
 0  135
कावेरी पब्लिक स्कूल धनोटु का 12वीं कक्षा का परिणाम रहा शत प्रतिशत

रोहित कौशल। सुन्दरनगर

उपमंडल सुंदरनगर के अंतर्गत आने वाले कावेरी पब्लिक स्कूल धनोटु का 12वीं परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल के प्रधानाचार्य जी एस मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि
12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम  में परनिता ने 483 अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं मोनिका शर्मा ने 470 अंक लेकर द्वितिय तथा रुद्राक्ष राजपूत ने 450 अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। बाकी के सभी विद्यार्थी भी अच्छे अंक लेकर पास हुए हैं। जिनमें मृदुल ने 433, मानवी ठाकुर ने 427, अंकित ने 427 अंक प्राप्त किए। स्कूल के प्रधानाचार्य जी एस मित्तल ने स्कूल के विद्यार्थियों और अविभावकों को इस उपलब्धि पर बधाई दी तथा सभी विद्यार्थियों तथा प्रथम आने वाली छात्रा परनिता को सम्मानित किया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य ने सभी विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत के साथ अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए प्रेरित किया और यह भी कहा कि हमेशा अनुशासन का पालन करें और अपने संस्कारों को न भूलें। भविष्य में सभी विद्यार्थी अच्छी पढ़ाई करें व मेहनत से अपनी मंजिल तक पहुंच कर अपना व अपने स्कूल के साथ साथ अपने माता-पिता का नाम रोशन करें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0