केजरीवाल ने लगाया बीजेपी पर सिख और पंजाबी समाज के अपमान का आरोप, अमित शाह से माफी की मांग
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के बीच राजनीति गरमा गई है।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के बीच राजनीति गरमा गई है। आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर सिख और पंजाबी समुदाय के अपमान का आरोप लगाया है।
केजरीवाल ने बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में पंजाब की गाड़ियां घूम रही हैं, जो देश की सुरक्षा के लिए खतरा हो सकती हैं। केजरीवाल ने इसे पूरे सिख और पंजाबी समाज का अपमान बताया और सवाल किया कि क्या प्रवेश वर्मा पंजाबियों को देशद्रोही बता रहे हैं।
उन्होंने कहा, "बीजेपी को सिख और पंजाबी समुदाय से माफी मांगनी चाहिए। पंजाब के लोग देश की शान हैं और देश की रक्षा के लिए सबसे आगे रहते हैं। प्रवेश वर्मा का बयान न केवल अपमानजनक है बल्कि देश की एकता और भाईचारे के खिलाफ भी है।"
AAP ने बीजेपी पर चुनाव के दौरान समुदायों के बीच नफरत फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि बीजेपी के पास चुनाव के लिए कोई ठोस एजेंडा नहीं है, इसलिए वह ऐसे बयान देकर ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।
बीजेपी की ओर से अभी तक इस आरोप पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन यह बयान दिल्ली चुनावी माहौल को और गरमा सकता है।
What's Your Reaction?






