शादी में किन्नरों को 3100 से ज्यादा नहीं, पंचायत का बड़ा फैसला
नादौन की कोटला चिल्लियां पंचायत ने तय किया कि शादी में किन्नरों को 3100 रु. से अधिक भेंट नहीं दिए जाएंगे, नियम तोड़ने पर सख्त कार्रवाई होगी।

ब्यूरो रिपोर्ट। हमीरपुर
विकास खंड नादौन की कोटला चिल्लियां पंचायत में गुरुवार को ग्राम सभा का आयोजन पंचायत प्रधान विजय शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में सर्वसम्मति से दो महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
प्रधान विजय शर्मा ने बताया कि पंचायत क्षेत्र में किसी भी विवाह समारोह या अन्य कार्यक्रम में आने वाले किन्नरों को भेंट स्वरूप 3100 रुपये से अधिक नहीं दिए जाएंगे। यदि कोई इससे अधिक राशि की मांग करता है तो पंचायत जनहित में उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।
इसके अलावा बैठक में उन भू मालिकों के लिए भी सख्त नियम बनाए गए हैं जिनकी भूमि में लगे पेड़ किसी भवन या परिसर को नुकसान पहुंचा सकते हैं। पंचायत ऐसे पेड़ मालिकों को पहले नोटिस भेजेगी, लेकिन अनदेखी की स्थिति में न केवल जुर्माना लगाया जाएगा बल्कि नियमानुसार कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। साथ ही यदि पेड़ से किसी की संपत्ति को नुकसान होता है तो उसकी जिम्मेदारी संबंधित भू मालिक की होगी।
बैठक में स्वच्छता अभियान को लेकर भी लोगों को जागरूक किया गया और पंचायत ने सभी से अभियान को सफल बनाने में सहयोग की अपील की।
What's Your Reaction?






