नादौन: मनसाई पंचायत में जमीन धंसी, तीन घर खतरे में – 15 और परिवार दहशत में

नादौन की मनसाई पंचायत में जमीन धंसने से तीन घर खतरे में, 15 अन्य प्रभावित हो सकते हैं। ग्रामीण दहशत में, प्रशासन को दी गई सूचना।

Sep 1, 2025 - 18:45
 0  36
नादौन: मनसाई पंचायत में जमीन धंसी, तीन घर खतरे में – 15 और परिवार दहशत में
नादौन: मनसाई पंचायत में जमीन धंसी, तीन घर खतरे में – 15 और परिवार दहशत में

ब्यूरो रिपोर्ट, नादौन।
उपमंडल नादौन की मनसाई पंचायत के वार्ड-6 में जमीन धंसने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। दो अलग-अलग स्थलों पर करीब चार-चार फुट भूमि धंसने से तीन घरों को खतरा पैदा हो गया है, जबकि लगभग 15 अन्य घर भी इसकी चपेट में आ सकते हैं।

⛈️ लगातार बारिश से सरक रही जमीन
ग्रामीणों का कहना है कि लगातार हो रही वर्षा के चलते जमीन धीरे-धीरे सरकनी शुरू हो गई है। कई जगहों पर बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई हैं। इससे लोग रातभर जागकर समय गुजार रहे हैं।

👩‍👩‍👦 स्थानीय निवासियों की परेशानी
गांव की नीलम देवी ने बताया कि उनके घर के साथ लगती भूमि धंस जाने से उनका बाथरूम करीब चार फुट ऊंचा हो गया है, जिससे वृद्धजन वहां तक नहीं पहुंच पा रहे। वहीं चुनी लाल और पवना कुमारी ने कहा कि उनके घरों को भी भारी खतरा है।

ग्रामीणों को डर है कि कहीं यहां भी चबूतरा जैसी त्रासदी न हो जाए। लोगों ने याद दिलाया कि लगभग दो वर्ष पूर्व भी इसी पंचायत के वार्ड-5 में भूस्खलन और जमीन धंसने का मामला सामने आया था, तब भी स्थायी समाधान की मांग उठी थी।

🏠 रातों की नींद उड़ी
इस बार करीब आठ फुट भूमि धंसने से लोग पूरी तरह सहमे हुए हैं और रातभर नींद नहीं ले पा रहे।

👩 पंचायत प्रधान का बयान
पंचायत प्रधान आशा देवी ने बताया कि घटना की जानकारी तुरंत प्रशासन को दे दी गई है और ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0