कांगड़ा सब्जी मंडी में 27 सितंबर को होगी माता की विशाल चौकी
कांगड़ा सब्जी मंडी में 27 सितंबर को माता की विशाल चौकी होगी। इसमें काकू राम ठाकुर समेत कई गायक मां महामाई का गुणगान करेंगे, वैष्णवी ग्रुप झांकियां दिखाएगा।

सुमन महाशा। कांगड़ा
कांगड़ा की सब्जी मंडी में इस बार 27 सितंबर, शनिवार को माता की विशाल चौकी का आयोजन किया जाएगा। यह धार्मिक आयोजन आढ़ती एसोसिएशन कांगड़ा के तत्वावधान में किया जा रहा है।
गायक करेंगे मां का गुणगान
इस चौकी में हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध गायक काकू राम ठाकुर, नितेश मेहरा और शान सिंह अपनी प्रस्तुतियों से माता महामाई का गुणगान करेंगे।
झांकियों और भवन का आकर्षण
कार्यक्रम में वैष्णवी ग्रुप द्वारा मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। वहीं, माता का विशाल भवन श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहेगा।
दीप प्रज्ज्वलन से होगा शुभारंभ
कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष निशु मोंगरा और सचिव शगुन सूद की मौजूदगी में दीप प्रज्ज्वलित कर माता की चौकी का शुभारंभ किया जाएगा।
तैयारियों का जायजा
इस आयोजन को लेकर बुधवार को आढ़ती एसोसिएशन की बैठक प्रधान इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में राजेश कथूरिया, गोल्डी सोनी, पंकज गुलियानी, जागीर सिंह, विशाल सोनी, प्रेम शर्मा, सचिन त्रेहन, देवेंद्र शर्मा और राजेश नेगी मौजूद रहे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि आयोजन स्थल को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया जाएगा और इस अवसर पर विश्व शांति के लिए हवन भी किया जाएगा।
✨ निष्कर्ष
27 सितंबर को कांगड़ा सब्जी मंडी में होने वाली माता की चौकी श्रद्धालुओं के लिए भक्ति और भव्यता का अनोखा संगम होगी।
What's Your Reaction?






