44 वें सीनियर स्टेट बास्केटबॉल मुकाबले में छाया एमसीएम डीएवी कॉलेज, युवा और महिला दोनों वर्गों में मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा

हिमाचल प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन और एमसीएम कॉलेज कॉलेज कांगड़ा के सहयोग से संपन्न हुई सीनियर स्टेट पुरुष एवं महिला प्रतियोगिता में एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा की पुरुष टीम और महिला टीम दोनों ने खिताब अपने नाम किया।

Nov 17, 2023 - 17:37
 0  324
44 वें सीनियर स्टेट बास्केटबॉल मुकाबले में छाया एमसीएम डीएवी कॉलेज, युवा और महिला दोनों वर्गों में मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा

सुमन महाशा । कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन और एमसीएम कॉलेज कॉलेज कांगड़ा के सहयोग से संपन्न हुई सीनियर स्टेट पुरुष एवं महिला प्रतियोगिता में एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा की पुरुष टीम और महिला टीम दोनों ने खिताब अपने नाम किया। गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में पुरुषों की 13 टीमों ने और महिलाओं की 12 टीमों ने प्रतिभागिता में भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में कई रोमांचक मुकाबले खेले गए । महिलाओं के लीग मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करने के बाद एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा की महिला टीम ने शिमला को 65-56 से हराकर फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया और इसके बाद हुए फाइनल मुकाबले में एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा ने कांगड़ा की टीम को 66-56 से हराकर खिताब अपने नाम किया ।
इसी तरह पुरुषों की टीम में भी लीग मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल मुकाबले में कांगड़ा की टीम को 104-55 से हराकर फाइनल में स्थान बनाया । फाइनल मुकाबला एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा और ऊना के बीच खेला गया। सांसे रोक देने वाले इस मैच में प्रतिपल रोमांच अपनी चरम सीमा पर था। पहले तीन क्वार्टर में ऊना की टीम ने एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा की टीम पर शानदार बढ़त बनाई थी लेकिन जैसे ही चौथा क्वार्टर शुरू हुआ डीएवी कॉलेज की टीम ऊना पर हावी हो गई और देखते ही देखते उन्होंने बढ़त बना ली। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता गया उसके साथ-साथ रोमांच भी बढ़ता जा रहा था और अंत में एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा ने ऊना को 79-77 से हराकर खिताब अपने नाम किया । 
एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा के प्रिंसिपल बलजीत सिंह पटियाल ने अपने खिलाड़ियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया । प्रिंसिपल बलजीत सिंह पटियाल ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि हमारे कॉलेज के खिलाड़ियों ने हाल ही में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित हुए इंटर कॉलेज बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भी प्रथम स्थान हासिल किया था और उन्हें बड़ी प्रसन्नता है कि हमारे कॉलेज के छात्र- छात्राएं शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अव्वल स्थान प्राप्त कर रहे हैं।  विशेष बातचीत में उन्होंने बताया कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि 3 दिसंबर से लुधियाना में आयोजित होने वाले सीनियर नेशनल में भी हमारे खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे। इस अवसर पर फिजिकल एजुकेशन विभाग से प्रो श्रेष्ठा, प्रो मोनिका और विनय डढवाल भी उपस्थित रहे‌। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow