मौसम विभाग का पूर्वानुमान, पूर्वोत्तर राज्यों में एक बार फिर बदलेगा मौसम
हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में सोमवार और मंगलवार को अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में सोमवार और मंगलवार को अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। साथ ही पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र से लेकर पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर के राज्यों में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। वहीं, सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश समेत पूर्वोत्तर के राज्यों में 14 फरवरी तक वर्षा और कहीं-कहीं बर्फबारी होने की उम्मीद है।
मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वोत्तर बांग्लादेश और आसपास के क्षेत्र पर निचले क्षोभमंडल स्तर पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। इसके प्रभाव से अरुणाचल प्रदेश में 15 फरवरी तक छिटपुट वर्षा और कहीं-कहीं बर्फ पड़ने की संभावना है। 11-13 फरवरी के बीच कुछ स्थानों पर तेज हवा और बिजली कड़कने के साथ भारी बारिश हो सकती है। वहीं, 14 फरवरी तक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कुछ जगहों पर हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। 10-14 फरवरी के दौरान पूर्वोत्तर असम और 10-12 फरवरी के दौरान नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में छिटपुट हल्की वर्षा हो सकती है। कुछ जगहों पर हल्की बर्फ भी पड़ सकती है।
What's Your Reaction?






