बाल मेले में झूलों से लेकर मेडिकल कैंप तक... नगरोटा में बच्चों और बुजुर्गों ने यूं उठाया जमकर आनंद!

नगरोटा में आयोजित बाल मेला बच्चों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया। लोक कलाकार कुलबिंद्र बिल्ला ने मंच पर समां बांधा, जबकि मेडिकल कैंप में 6000 लोगों ने करवाया चेकअप। आरएस बाली ने बच्चों के लिए मुफ्त झूले, मिकी माउस व मिठाइयां वितरित करवाईं। मेले में चिल्ड्रन पार्क और खेल मैदान की घोषणाएं भी हुईं।

Jul 27, 2025 - 20:58
Jul 27, 2025 - 21:26
 0  27
बाल मेले में झूलों से लेकर मेडिकल कैंप तक... नगरोटा में बच्चों और बुजुर्गों ने यूं उठाया जमकर आनंद!
बाल मेले में झूलों से लेकर मेडिकल कैंप तक... नगरोटा में बच्चों और बुजुर्गों ने यूं उठाया जमकर आनंद!

सुमन महाशा। कांगड़ा
नगरोटा के गांधी ग्राउंड में विकास पुरुष स्व. जीएस बाली की स्मृति में आयोजित चार दिवसीय बाल मेले का समापन धमाकेदार रहा। बच्चों के मनोरंजन से लेकर बुजुर्गों के स्वास्थ्य परीक्षण तक, मेले ने हर वर्ग के लिए कुछ खास पेश किया।

🎠 बच्चों के लिए मनोरंजन:
पर्यटन निगम के अध्यक्ष और कैबिनेट रैंक मंत्री आरएस बाली ने बच्चों को निशुल्क झूले, मिकी माउस और मिठाइयों की सौगात दी। सुबह से ही मैदान में भीड़ उमड़ पड़ी और दूर-दराज़ से बच्चे अभिभावकों के साथ मेले का आनंद लेने पहुंचे।

🎤 कुलबिंद्र बिल्ला ने बांधा समां:
लोकप्रिय बालीवुड गायक कुलबिंद्र बिल्ला ने अपनी प्रस्तुति से माहौल को संगीतमय कर दिया। उनके गीतों पर बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी झूमते नजर आए।

🏥 6000 लोगों का मेडिकल चेकअप:
सीनियर सेकेंडरी स्कूल नगरोटा में आयोजित मेगा मेडिकल कैंप में 6000 लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाई। करीब 50 विशेषज्ञ डॉक्टरों ने सेवाएं दीं, वहीं 3000 लोगों को आंखों के चश्मे और अन्य मेडिकल उपकरण मुफ्त दिए गए।

👩‍🦯 दृष्टिबाधित बच्चों को स्मार्ट गिफ्ट्स:
तकनीकी शिक्षा मंत्री ने 50 दृष्टिबाधित बच्चों को स्मार्ट केन, मोबाइल फोन और स्मार्ट घड़ियाँ वितरित कीं।

🛝 भविष्य की योजनाएं:
आरएस बाली ने घोषणा की कि नगरोटा विस क्षेत्र में बच्चों और युवाओं के लिए चिल्ड्रन पार्क और खेल मैदान चरणबद्ध तरीके से विकसित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।

📜 ऐतिहासिक विरासत की परंपरा:
लोगों का कहना है कि 23 वर्ष पहले स्व. जीएस बाली ने इस मेले की शुरुआत की थी, जो अब नगरोटा विधानसभा की पहचान बन चुका है। आज भी आरएस बाली उसी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0